Onion Price Hike: नवरात्र खत्म होते ही रुलाने लगे प्याज के दाम ,चार दिन में दोगुने-तिगुने हुए दाम

(अजय पाल)Onion Price Hike:दिवाली का त्यौहार नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ जाती है इस दौरान, लोग जमकर खरीदारी व शॉपिंग करते है। एक तरफ जहां त्योहारी सीजन खुशियां लेकर आता है तो वहीं महंगाई की मार भी साथ लाता है. फेस्टिवल सीजन आते ही सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है।पितृ पक्ष व नवरात्रि के बाद दिल्ली में अचानक प्याज के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को प्याज की कीमतें तेजी से बढ़ोतरी हुई।प्याज की अचानक से कीमत बढ़ने से लोग परेशान दिखाई दिए। बता दे कि नवरात्रि से पहले पिछले हफ्ते प्याज 30 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर बिक रहा था, वहीं अब दिल्ली-एनसीआर में  प्याज की कीमत 50-80 रुपये तक पहुंच गई हैं।देशभर में हाल ही में टमाटर की कीमतों ने हाहाकार मचा दिया था.लेकिन अब प्याज  भी लोगों को रुलाने लगी है दीवाली के त्यौहार से पहले एक फिर प्याज के दामों में भारी उछाल देखने को मिला है।

Read also-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: भारत अब मोबाइल फोन का निर्यातक बन गया है

जानिए प्याज की कीमतें ? –दिल्ली में प्याज की कीमतें फिलहाल 55 रुपये से लेकर 60 रुपये किलो तक पहुंच गई है।वहीं थोक  बाजार में भी कींमते पिछले तीन दिनों में लगभग आठ रुपये का उछाल दर्ज किया गया।बेंगलुरु सहित देश के अन्य राज्यों में  प्याज का दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

जानिए क्यों बढ़ प्याज के दाम – मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र राज्यों से प्याज की सप्लाई में कमी आई है.नवरात्रि के खत्म होने के बाद  ही प्याज की खपत भी तेजी से बढ़ी है लेकिन उस अनुपात में सप्लाई नहीं बढ़ी.जिसके कारण कीमतों में उछाल देखा जा रहा है.माना जा रहा है कि आने वाले एक से डेढ़ सप्ताह तक अभी प्याज की कीमत में बढोतरी हो सकती है।प्याज की कीमतें बढ़ने के पीछे का मुख्य कारण कम बारिश को भी बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *