काश पटेल ने श्रीमद्भागवत गीता पर हाथ रखकर FBI डायरेक्टर पद की ली शपथ

America: Kash Patel took oath as FBI director by placing his hand on Shrimad Bhagwat Geeta. Kash Patel, FBI, us fbi, us senate, FBI Chief, President Trump, us news, world news, president donald trump, trump news, Rashtrapati Trump

America: 44 साल के काश पटेल के नाम को गुरुवार 20 फरवरी को रिपब्लिकन नेतृत्व वाली सीनेट में 51 के मुकाबले 49 के मामूली अंतर से मंजूरी दे दी गई। इसमें दो रिपब्लिकन सांसदों, मेन की सुजैन कोलिन्स और अलास्का की लिसा मुर्कोव्स्की ने पार्टी से अलग जाकर उनके खिलाफ मतदान किया। America:

Read Also: फिरोजाबाद में गोहत्या का आरोपित पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

काश पटेल उथल-पुथल से ग्रस्त एफबीआई की अगुवाई करेंगे। पिछले महीने न्याय विभाग ने ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारियों के एक समूह को निकाल बाहर किया और छह जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल में हुए दंगे से जुड़े जांच में हिस्सा लेने वाले हजारों एजेंटों के नामों को असामान्य बताया।

Read Also: दिल्ली में दिखी कोहरे की परत, AQI खराब स्थिति में बरकरार

एफबीआई डायरेक्टरों का कार्यकाल 10 साल का होता है, ताकि उन्हें राजनैतिक प्रभाव से बचाया जा सके और वे किसी खास राष्ट्रपति या प्रशासन के अधीन न हों। लेकिन ट्रंप ने एफबीआई डायरेक्टर जेम्स कॉमी को पद से हटा दिया। जेम्स कॉमी ने इस पद पर तीन साल से ज्यादा समय काम किया था और उन्होंने रे की जगह ली थी, जिन्होंने सात साल से ज्यादा समय तक इस पद पर काम किया था।

NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *