America Los Angeles: अमेरिका के लॉस एंजिलिस इलाके के जंगलों में लगी भीषण आग और तेज हो गई है। इलाके में रहने वाले लोगों को तेज हवाओं और धुएं के घने गुबार के बीच अपने घरों से भागने पर मजबूर होना पड़ा। कई घर जलकर खाक हो गए हैं। इनमें बिली क्रिस्टल, मैडी मूर और पेरिस हिल्टन जैसी कई मशहूर हस्तियों के घर भी शामिल थे।
Read Also: उच्च सुरक्षा वाली भोपाल सेंट्रल जेल में मिला चीन निर्मित ड्रोन, जांच जारी
बता दें, बुधवार 8 जनवरी को पैसेफिक कोस्ट से लेकर पासाडेना तक कम से कम तीन अलग-अलग जगहों पर लगी आग को बुझाने के लिए हजारों दमकल कर्मी जुटे रहे। अधिकारियों के मुताबिक कई लोगों को अपने घर खाली करने के लिए कहा गया है। जंगलों में लगी आग की चपेट में आए कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। हालात को देखते हुए इलाके से अनिवार्य निकासी का आदेश बुधवार शाम को दिया गया। महानगरीय क्षेत्र में 1,30,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में 10 से ज्यादा स्कूल या तो क्षतिग्रस्त या फिर नष्ट हो गए।
