क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करेगा अमेरिका

America News: America will host the meeting of Quad foreign ministers, US,QUAD,India,Japan,Australia,Foreign Ministers Meeting,Trump,PM Modi,breaking news,trending news,world news,india news,usa news,japan news,QUAD 2025,quad, World News, #usa, #quads, #IndiaNews, #Japan, #australia, #Foregin, #Ministersmeeting, #Trump, #NarendraModi, #WorldNews

America News: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो एक जुलाई को वाशिंगटन में 2025 क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करेंगे इसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के विदेश मंत्री शामिल होंगे। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रमुख उप प्रवक्ता टॉमी पिगॉट ने गुरुवार 26 जून को ये जानकारी दी।

Read Also: Blood Group: Gwada नेगेटिव, दुनिया का सबसे अनोखा रक्त समूह

विदेश मंत्री एस. जयशंकर, ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग, जापानी विदेश मंत्री ताकेशी इवाया और रुबियो नवंबर में भारत में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन की तैयारियों के तहत व्यापक वार्ता करेंगे। भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान से मिलकर बना क्वाड एक प्रमुख समूह के रूप में उभरा है, जो मुख्य रूप से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

Read Also: अंतरिक्ष में अचानक ही खराब हो जाए एस्ट्रोनॉट्स की तबीयत! कैसे होगा इलाज, क्या है समाधान?

वाशिंगटन डीसी में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन के एजेंडे पर व्यापक रूप से विचार-विमर्श होने की संभावना है। शिखर सम्मेलन में समुद्री क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए विशिष्ट कदमों पर विचार-विमर्श होने की उम्मीद है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *