America: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। ट्रंप ने कहा है कि उनके हस्तक्षेप और व्यापारिक धमकी के चलते भारत- पाकिस्तान के बीच युद्ध टल गया। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी दावा किया कि इस संघर्ष में पांच लड़ाकू विमान मार गिराए गए। America
Read Also: ग्रेटर नोएडा के एक विश्वविद्यालय की छात्रा ने की आत्महत्या, 2 लोग गिरफ्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच मई 2025 में हुए सैन्य तनाव का फिर से जिक्र किया है। व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के साथ डिनर के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि दोनों देशों के बीच स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि पांच फाइटर जेट्स मार गिराए गए थे। हालांकि, ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये विमान भारत के थे या पाकिस्तान के। America
राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने व्यापार को हथियार बनाकर इस जंग को रोका।ट्रंप के मुताबिक, उन्होंने दोनों देशों को साफ तौर पर कहा था कि अगर हथियारों का इस्तेमाल जारी रहा, तो अमेरिका कोई व्यापारिक समझौता नहीं करेगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे अपनी कूटनीतिक जीत बताते हुए कहा कि उनकी इस रणनीति के चलते दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच युद्धविराम संभव हुआ।
वहीं राष्ट्रपति ट्रंप के सीजफायर के दावे को मोदी सरकार पहले ही खारिज़ कर चुकी है।भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के इस बयान को खारिज करते हुए कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कोई अमेरिकी मध्यस्थता नहीं हुई थी।विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी स्पष्ट कर चुके है कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी कार्रवाई स्वतंत्र रूप से की थी, पाकिस्तान के सीजफायर के आग्रह के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को स्थगित किया था। America
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर मई में तब शुरू किया, जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। भारतीय सेना के मुताबिक, इस ऑपरेशन में सैकड़ो आतंकी मारे गए थे। पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई की कोशिश की, लेकिन भारत ने जोरदार जवाब दिया था।
Read Also: ओडिशा में बदमाशों ने 16 साल की लड़की को लगाई आग, पीड़िता को ले जाया गया अस्पताल
वहीं राष्ट्रपति ट्रंप का यह दावा भारत में राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बन गया है। कांग्रेस पार्टी ने इस बयान को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि ट्रंप 24वीं बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाक युद्ध रुकवाया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर चुप क्यों हैं? कांग्रेस ने इसे देश की संप्रभुता पर सवाल उठाने वाला बताया है। भारत सरकार ने पहले भी ट्रंप के ऐसे दावों का खंडन किया है। डीजीएमओ राजीव घई और एयर मार्शल एके भारती ने स्पष्ट किया था कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने अपने लक्ष्य हासिल किए और कोई भी भारतीय विमान नहीं गिरा। बहरहाल राष्ट्रपति ट्रंप के इस बयान ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान तनाव और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति को लेकर नई बहस छेड़ दी है। America