(अजय पाल)Women Reservation Bill Passed From Lok Sabha: महिला आरक्षण बिल लोकसभा से पास हो गया है। इस पर पर्ची के जरिए वोटिंग हुई। बता दे कि 454 सांसदों ने इसके पक्ष में मतदान किया वहीं महज दो वोट विरोध में पड़े । यह बिल लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 33 फीसदी महिला आरक्षण की व्यवस्था के लिए लाया गया है। अब गुरुवार को बिल राज्यसभा के पटल पर विधेयक रखा जाएगा। अगर राज्यसभा से भी बिल को मंजूरी मिली तो इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। राष्ट्रपति के साइन करने के बाद यह कानून बन जाएगा।
इन पार्टियों ने उठाया ओबीसी वर्ग का मुद्दा –महिला आरक्षण बिल पर आरजेडी, जेडीयू, समाजवादी पार्टी और बीएसपी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने ओबीसी महिलाओं के लिए सीट रिजर्व करने की मांग की है। भाजपा नेता उमा भारती और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी ओबीसी महिलाओं के लिए कोटा तय करने की मांग की है। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी और पी चिदंबरम ने इस बिल को केंद्र सरकार का जुमला बताया है। असदुद्दीन ओवैसी ने इसे एंटी मुस्लिम और एंटी ओबीसी बिल करार दिया है।
Read also-राहुल गांधी ने आरक्षण बिल को तुरंत लागू करने की वकालत करते हुए ओबीसी कोटा और जाति जनगणना का मुद्दा भी सदन में उठाया
राहुल गांधी ने महिला आरक्षण विधेयक में ओबीसी कोटे का मुद्दा उठाया।राहुल गांधी ने कहा कि ओबीसी रिजर्वेशन इस बिल में शामिल होना चाहिए। भारत की आबादी के बड़े हिस्से को आरक्षण मिलना चाहिए। जो इसमें नहीं है।राहुल गांधी ने महिला आरक्षण बिल पर कहा भारत की बड़ी महिला आबादी को इस रिज़र्वेशन में शामिल करना चाहिए था। इसके अलावा दो चीजें ऐसी हैं जो अजीब हैं। दो चीजें जो अजीब हैं-एक तो ये कि आपको इसे लागू करने के लिए जनगणना की जरूरत है और दूसरा परिसीमन।इस दौरान राहुल गांधी ने अडानी का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे पता है मेरे दोस्त लोगों का अन्य मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहते हैं। निश्चित तौर पर ये अडानी मुद्दा है जिससे हमेशा वो ध्यान हटाना चाहते हैं।
जानिए कब लागू हो सकता है बिल – राज्यसभा से बिल पास होने के बाद इसे परिसीमन के बाद लागू किया जाएगा। परिसीमन जनगणना के आधार पर किया जाएगा। जनगणना और परिसीमन 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
