(अशोक पाल)- Antyodaya Mahasammelan– केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करनाल पहुंचे हैं. जहां सेक्टर चार स्थित दशहरा ग्राउंड में आयोजित अंत्योदय महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किए. गृहमंत्री ने 5 अंत्योदय योजनाओं का शुभारंभ किया है. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नौ सालों में विकास पर बनी फिल्म को प्रदर्शित किया गया है. इसमें मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना है…Antyodaya Mahasammelan
जिसके तहत हरियाणा के 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को तीर्थ यात्राओं पर भेजा जाएगा. इस योजना का लाभ सिर्फ उन परिवारों को मिलेगा जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम है. वहीं दूसरी योजना आयुष्मान भारत चिरायु योजना है, जिसमें 14 लाख नए परिवारों को जोड़ा जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. हरियाणा सरकार की चिरायु योजना से लगभग 11 लाख लोगों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज का लाभ मिल रहा है. इस योजना से जोड़े जाने वाले लोगों के फोन पर योजना के शुभारंभ के साथ ही मैसेज भेजा गया है.
Read also- अनुसूचित जाति के दो युवकों पर किया गया पेशाब, पुलिस ने छह आरोपियों दबोचा
अंत्योदय महा सम्मेलन के मंच से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जहां विपक्षियों को आड़े हाथों लिया, वहीं जनहित की घोषणाएं भी की है मनोहर लाल ने भूपेंद्र हुड्डा के 4 डिप्टी सीएम फार्मूले पर तंज कसते हुए कहा कि वह उप मुख्यमंत्री का शोशा फैला रहे हैं. प्रदेश को जातियों में बांट रहे हैं। हमने सिर्फ 2 जातियों में अंतर किया. एक अमीर और एक गरीब, लेकिन कांग्रेस ने गरीबों के साथ 420 की है. कांग्रेस वाले जनता को लूटते भी थे और कूटते थे. हमने 58वां हरियाणा दिवस मनाया है, हमने बुराईयों को रिटायर कर दिया है. हमने हरियाणा एक हरियाणवी एक का नारा दिया है।
जनहित में घोषणा करते मुख्यमंत्री ने कहा कि जनवरी से वृद्धा पेंशन 3000 रुपये महीने करने की घोषणा की है। गौरतलब है कि अभी तक वृद्धा पेंशन 2750 रुपये महीने मिलते थे. जिसमें मुख्यमंत्री ने 250 रुपये का इजाफा किया है।
So
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
