Amla Benefits: कच्चा आंवला, सूखा आंवला या आंवला पाउडर ,जानिए सेहत के लिए कौन है सबसे फायदेमंद?

Amla benefits, Raw Amla benefits,Amla Powder benefits,Dry Amla benefits,Vitamin C in Amla,Antioxidants in Amla,Amla for digestion,Amla for immunity,Amla for hair,Amla for skin

Amla Benefits: आंवला एक ऐसा फल जिसमें कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते है.आंवला को आमलकी भी कहा जाता हैं. इसे आयुर्वेद में से एक अद्भुत औषधीय फल माना जाता है। आंवला विटामिन C, एंटीऑक्सिडेंट्स, फाइबर और कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है। हम आंवला का सेवन कई प्रकार से कर सकते हैं जैसे कच्चा, सूखा या पाउडर के रूप में. लेकिन इस बीच एक सवाल ये भी उठता है कि इन तीनों में से कौन सा रूप शरीर के लिए सबसे अधिक लाभकारी होता हैं ? इस आर्टिकल में आइये जानते है.Amla Benefits

Read also- Lifestyle, Heat Effect on Skin Aging: सावधान ! जवानी में ही बुढ़े हो रहे हैं आप…

कच्चा आंवला सबसे प्राकृतिक और पौष्टिक रूप माना जाता है। इसमें विटामिन C की मात्रा सबसे अधिक होती है क्योंकि यह बिना किसी प्रोसेसिंग के सीधे पेड़ से लिया जाता है। विटामिन C एक शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट है जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है, त्वचा को चमकदार बनाता है और पाचन क्रिया को सुधारता है। कच्चे आंवले का सेवन सुबह खाली पेट किया जाए तो यह शरीर को डिटॉक्स करता है, लीवर की सफाई करता है और बालों व आंखों के लिए अत्यंत लाभकारी है.Amla Benefits

सूखा हुआ आंवला- आपको बता दें कि जब आंवले को धूप में सुखाया जाता है तो इसमें मौजूद कुछ संवेदनशील पोषक तत्व, जैसे कि विटामिन C नष्ट हो सकते हैं। हालांकि, सूखे आंवले में फाइबर, आयरन और एंटीऑक्सिडेंट्स की मात्रा अच्छी बनी रहती है। यह पाचन तंत्र को ठीक रखने, कब्ज से राहत दिलाने और मधुमेह के मरीजों के लिए उपयोगी होता है। सूखा आंवला यात्रा के दौरान या स्नैक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इसके फायदे कच्चे आंवले से थोड़े कम होते हैं.Amla Benefits

Read also-Divya Deshmukh: दिव्या देशमुख बनीं शतरंज की वर्ल्ड चैम्पियन, कोनेरू को हराकर रचा इतिहास

आंवला पाउडर- आंवला पाउडर सूखे आंवले को पीसकर बनाया जाता है। यह लंबे समय तक सुरक्षित रहता है और इसका उपयोग चूर्ण, फेस पैक, हेयर मास्क, या पेय पदार्थों में किया जा सकता है। हालांकि, पाउडर बनाते समय हीट प्रोसेसिंग और स्टोरेज की वजह से इसमें विटामिन C की मात्रा काफी हद तक घट जाती है। फिर भी, इसका सेवन नियमित रूप से करने पर यह पाचन सुधारता है, लिवर को डिटॉक्स करता है और त्वचा व बालों के लिए लाभकारी होता है.Amla Benefits

किस रूप में सबसे ज़्यादा फायदा?- अगर आप अधिकतम पोषण लेना चाहते हैं, खासकर विटामिन C का लाभ उठाना चाहते हैं, तो कच्चा आंवला सबसे बेहतरीन विकल्प है। यदि कच्चा आंवला उपलब्ध न हो, तो आंवला पाउडर एक अच्छा विकल्प हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो इसे आसानी से अपनी डाइट में शामिल करना चाहते हैं। वहीं सूखा आंवला अपने फाइबर और आयरन कंटेंट के कारण विशेष रूप से लाभकारी होता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *