Andhra Crime News: आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर तीन नाबालिग बेटों की हत्या कर दी और बाद में घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस बच्चों की मौत के सटीक कारणों की जांच कर रही है और जांच के बाद घटना के संबंध में और अधिक जानकारी सामने आएगी।
Read also- Andhra Crime News: आंध्र प्रदेश में पिता बना हैवान, तीन बेटों को उतारा मौत के घाट
अल्लागड्डा के पुलिस उपाधीक्षक के. प्रमोद कुमार ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया, “व्यक्ति ने बुधवार को कथित तौर पर अपने तीन नाबालिग बेटों की हत्या कर दी और बाद में उय्यालावाड़ा गांव स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।”
Read also-Bullet Train: बुलेट ट्रेन को लेकर आई खुशखबरी, रेल मंत्री ने किया तारीख का ऐलान
पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच से पता चलता है कि परिवार आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहा था और हो सकता है कि इस कारण व्यक्ति ने ये कदम उठाया होगा। पुलिस ने ये भी बताया कि उसकी पत्नी ने भी अगस्त में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिससे परिवार का दुख और भी बढ़ गया था।पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
