Andhra News: आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 40 पर एक कार और निजी बस की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह हादसा गुरुवार देर रात उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार नंदयाल की ओर जा रही थी। Andhra News:
Read also- स्टैंड-अप कॉमेडियन Jamie Lever ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, जानिए क्या है पूरी सच्चाई?
चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी ओर चली गई और सामने से आ रही निजी बस से टकरा गई। ये बस अरुणाचलम की ओर जा रही थी।अल्लागड्डा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के. प्रमोद कुमार ने पीटीआई वीडियो को बताया, “चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायलों को नंदयाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।“Andhra News:
Read also- Pollution: दिल्ली में दमघोंटू हवा का कहर जारी! AQI 300 पार, आनंद विहार में बिगड़े हालात
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसे का कारण वाहन की अत्यधिक गति या चालक का थका होना हो सकता है।डीएसपी ने बताया कि निजी बस के सभी यात्रियों को दूसरी बस में बैठाया गया,किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।Andhra News:
