दर्दनाक हादसा, काजू से भरा मिनी ट्रक पलटने से 7 लोगों की मौत

Andhra Pradesh Accident News: Tragic accident, 7 people died after mini truck loaded with cashew nuts overturned, Seven people died, lorry carrying cashew nuts overturned, Andhra Road Accident, Andhra Pradesh Road Accident, Mini lorry carrying cashew nuts overturned, many people died, #AndhraPradesh, #accident, #accidentnews, #RoadAccident, #Crime, #police-crime, police, total news in hindi

Andhra Pradesh Accident News: आंध्र के पूर्वी गोदावरी जिले में मंगलवार 10 सितंबर की देर रात मिनी ट्रक के पलट जाने से उसमें बैठे सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी। ये हादसा एलुरु जिले के बोरमपलेम गांव से पूर्वी गोदावरी जिले के ताड़ीमल्ला की तरफ हुआ।

Read Also: मलाइका अरोड़ा के सिर से हटा पिता का हाथ… छत से कूदकर की खुदखुशी, जानें वजह

बता दें, पूर्वी गोदावरी जिले के एसआई नरसिम्हा किशोर ने कहा कि इस घटना में सात लोगों की मौत हुई है। एक आदमी इस घटना में बच गया है। काजू से लदा मिनी ट्रक टी नरसापुरम मंडल के बोर्रामपलेम से निदादावोलु मंडल के ताडीमल्ला जा रहा था, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और वे पलट गया। पुलिस के मुताबिक, मृतक लोगों की मौत काजू की बोरियों के नीचे फंसने से हुई। लोगों और पुलिस ने शवों को बोरियों के नीचे से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए कोव्वुरू सरकारी अस्पताल भेज दिया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *