आंध्र प्रदेश में टकराईं दो पैसेंजर ट्रेनें, अबतक 13 लोगों की मौत, रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन

(आकाश शर्मा)- Andhra Pradesh Train Accident-  आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के निकट विजयनगरम जिले के कोठावलासा मंडल के अलमांडा-कंथकपल्ली में दो ट्रेनों के बीच टक्कर हुई है। पहले बालासोर फिर बिहार के बाद अब आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में भीषण रेल हादसा (Train Accident) हो गया. हादसे में मृतकों की संख्या 11 से बढ़कर 13 हो गई है। वहीं, 54 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हुए हैं।

रेलवे ने इस हादसे का कारण बताया है, दरअसल, विजयनगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर एक ट्रेन के सिग्नल को पार कर दूसरी ट्रेन से टकरा जाने के बाद कई डिब्बे डीरेल हो गए। हादसा शाम करीब 7 बजे हुआ, जहां 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल के बीच भिडंत हो गई. पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) ने कहा कि आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में दो ट्रेन की टक्कर संभवत: मानवीय भूल के कारण हुई होगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विश्वजीत साहू ने कहा, ”विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन द्वारा सिग्नल की ‘ओवरशूटिंग’ की गई, जिस कारण दोनों ट्रेनें आपस में टकरा गईं।”

दो ट्रेनों की टक्कर
पूर्व मध्य रेलवे सीपीआरओ के अनुसार, विजयानगरम से रायगड़ा जा रही एक ट्रेन के उसी मार्ग पर विशाखापत्तनम से पलासा जा रही एक यात्री ट्रेन से टकराने के बाद डिब्बे पटरी से उतर गए. जानकारी के मुताबिक इस रेल हादसे में दो ट्रेनों की भिड़ंत हुई है. बचाव दल की टीम ने घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया और मृतकों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सीएम ने जारी किए आदेश
मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने तत्काल राहत उपाय करने और विशाखापत्तनम और विजयनगरम के निकटतम जिलों से यथासंभव एम्बुलेंस भेजने के आदेश जारी किए हैं. घायलों को अच्छे इलाज मुहैया कराने के लिए आसपास के अस्पतालों में हर तरह की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं।

Read also-India vs England World Cup 2023: भारत ने इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त, छठी जीत के साथ आगे बढ़ा विजय रथ

घायलों को मिले बेहतर इलाज- सीएम
मुख्यमंत्री ने रेलवे अधिकारियों को स्वास्थ्य, पुलिस और राजस्व सहित अन्य सरकारी विभागों के साथ समन्वय करके त्वरित राहत उपाय करने और यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि घायलों को शीघ्र चिकित्सा सेवाएं मिलें।

रेल मंत्रालय ने इस हादसे के बाद कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

बीएसएनएल नं
08912746330
08912744619
एयरटेल सिम
8106053051
8106053052
बीएसएनएल सिम
8500041670
8500041671

रेल मंत्री ने दी जानकारी
आंध्र प्रदेश में हुए इस हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बचाव अभियान चल रहा है और टीमें तैनात कर दी गई हैं। पीएम मोदी ने हालात की समीक्षा की है. मैंने आंध्र प्रदेश के सीएम से बात की. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

कब हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक लगभग 7 बजे ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन के वाल्टेयर डिवीजन के विजयनगरम-कोत्तावलासा रेलवे खंड में अलामंदा और कंटाकापल्ले के बीच यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई. इस घटना में 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल की भिड़ंत हुई है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस रेल हादसे का संभावित कारण मानवीय भूल ही माना जा रहा है. विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन के पीछे के दो डिब्बे और विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर के डिब्बे लोको पटरी से उतर गए।

मृतकों के परिजनों को मिलेगा इतना मुआवजा

इस हादसे में जान गंवाने वाले आंध्र प्रदेश के मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और अन्य राज्यों के मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता प्रदान करने का आदेश दिया है।

PMNRF फंड से भी मिलेगी मदद
इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय ने मृतकों के परिजनों को PMNRF के फंड से 2 लाख रुपये की आर्थिक राशि की घोषणा की है. वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *