( सत्यम कुशवाह ), India vs England- उत्तर प्रदेश में रविवार को लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का रोमांचक मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच देखने को मिला। इस मुकाबले में भी पहले की तरह भारतीय टीम का विजय रथ आगे बढ़ा और इंग्लैंड की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इंग्लैंड को इस मैच में 100 रन से मात दी। India vs England
आपको बता दें, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अभी तक खेले गए सारे मुकाबले जीती है और रविवार को इंग्लैंड की टीम को करारी हार का स्वाद चखाकर भारत का विजय रथ आगे की ओर बढ़ चला है। इस मैच की शुरुआत में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और भारतीय टीम को बैटिंग का अवसर प्रदान किया। इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा 87 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए, शुभमन गिल 9 रन बनाकर आउट हुए, विराट कोहली शून्य पर ही आउट हो गए, श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे, केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट हुए, सूर्यकुमार यादव 49 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे, रविंद्र जड़ेजा 8 रन बनाकर आउट हुए, मोहम्मद शमी 1 रन पर ही पवेलियन लौट आए, जसप्रीत बुमराह 16 रन पर आउट हुए, वहीं कुलदीप यादव ने 9 रन की नाबाद पारी खेली। इस तरह 50 ओवर में भारतीय टीम ने 229 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 230 रन का लक्ष्य रखा। India vs England
Read Also: छत्तीसगढ़ में किसानों के बीच पहुंचे राहुल गांधी ने बताए कांग्रेस सरकार के ये 5 बेहतरीन काम !
भारतीय टीम से मिले जीत के 230 रन के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर उतरी इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में मात्र 129 रन पर सिमट गई और इस तरह से भारत ने 100 रन से शानदार जीत हासिल की। भारतीय टीम की लगातार छठी जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है।