Anil Vij Removes ‘Minister’ From Bio: हरियाणा सरकार में कई मंत्रालयों का कार्यभार संभाल रहे अनिल विज ने सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए ‘एक्स’ पर अपने परिचय से ‘मंत्री’ शब्द हटा दिया है और उन्होंने कहा कि वो ‘‘किसी टैग के मोहताज नहीं हैं। BJP के 72 वर्षीय नेता के ‘एक्स’ पर आठ लाख से अधिक फॉलोअर हैं। उन्होंने मंगलवार को इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अपना परिचय ‘अनिल विज, मंत्री हरियाणा, भारत’ से बदलकर ‘अनिल विज, अंबाला कैंट हरियाणा, भारत’ कर लिया.
Read also- CM Rekha Gupta Plantation : दिल्ली में 70 देशों के राजनयिकों ने सेंट्रल रिज पर लगाए पौधे
विज ने कहा कि मैं अनिल विज के रूप में अपनी ‘व्यूअरशिप’ बढ़ाना चाहता हूं, मंत्री के रूप में नहीं। मैंने मंत्री बनने से बहुत पहले ही सोशल मीडिया मंच पर उपस्थिति दर्ज करा ली थी। मेरे फेसबुक पेज पर भी, आपको मेरे प्रोफ़ाइल में ‘मंत्री’ नहीं लिखा मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोग मुझे अनिल विज के नाम से जानते हैं। मैं जो सामग्री पोस्ट करता हूं और उसे देखने वालों की संख्या इसी पर आधारित होनी चाहिए, न कि इस बात पर कि मैं मंत्री हूं। अनिल विज किसी टैग (मंत्री आदि) का मोहताज नहीं है।
विज के पास हरियाणा सरकार में ऊर्जा, परिवहन और श्रम विभागों का प्रभार है।उन्होंने स्पष्ट किया कि अपने परिचय से ‘मंत्री’ शब्द हटाने के उनके फैसले का उनके गृह निर्वाचन क्षेत्र अंबाला छावनी में बीजेपी की ‘‘समानांतर’’ इकाई चलाए जाने के उनके दावे से कोई लेना-देना नहीं है। सात बार के विधायक विज ने 12 सितंबर को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में ये दावा करके राजनैतिक हलचल पैदा कर दी थी.
Read also- Eating Oats In Breakfast : नाश्ते में ओट्स खाना क्यों है फायदेमंद? जानिए चौंकाने वाले फायदे और सही तरीका
कुछ लोग वरिष्ठ नेताओं के आशीर्वाद से उनके गृह निर्वाचन क्षेत्र अंबाला छावनी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की समानांतर इकाई चला रहे हैं।उन्होंने लोगों से सुझाव भी मांगे थे कि वो इनसे निपटने के लिए क्या करें।‘एक्स’ पर अपने परिचय को बदलने के समय के बारे में पूछे जाने पर विज ने कहा कि उन्होंने पहले भी अपने फेसबुक पेज पर ऐसा ही किया था। उन्होंने कहा कि मैंने तय किया कि ‘एक्स’ हैंडल पर भी अनिल विज ही लिखा होना चाहिए.Anil Vij Removes ‘Minister’ From Bio.Anil Vij Removes ‘Minister’ From BioAnil Vij Removes ‘Minister’ From Bio.Anil Vij Removes ‘Minister’ From Bio
