एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई छेड़छाड़ का किया खुलासा, बोली -‘वो हमारे सामने पैंट उतार देता था’

Anita Hassanandani,Entertainment news, Anita Hassanandani was molested during her school days, Anita Hassanandani told the story of molestation, Anita Hassanandani latest news, Anita Hassanandani movies, Anita Hassanandani news,

Anita Hassanandani: टीवी इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री अनीता हसनंदानी अपने ड्रेसिंग सैंस और बोल्डनेंस से आए दिन चर्चाओं में रहती है. एक्ट्रेस की अदाओं पर हर कोई फिदा रहता है. इन दिनों अभिनेत्री टीवी शो सुमन इंदौरी में अपनी परफॉर्मेंस को लेकरकाफी चर्चाओं में है. इस परफॉर्मेंस से हर किसी अपना दिवाना बना लिया है. वहीं एक्ट्रेस ने अब एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि जब वे महज 9 या 10 साल की थीं तब स्कूल के दिनों के दौरान उन्हें छेड़छाड़ की घटना का सामना करना पड़ा था.

Read also – जो बाइडन से मुलाकात के दौरान PM ने किया कुछ ऐसा कि उनके विरोधी भी करने लगे तारीफ!

स्कूल के दिनों में छेड़छाड़ का खुलासा – हाल ही दिनों में अभिनेत्री न एक इंटरव्यू के जरिए इस बात का खुलसा किया और कहा कि जब में स्कूल थीं उस समय उनके साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जब हम स्कूल में थे. मां हमें रिक्शा में जाने के लिए 10 रुपये देती थीं और वापस आते वक्त हम पैदल आते थे .हम कैंटीन में समोसा या कुछ और खाने के लिए पैसे बचा लेते थे. जब हम पैदल आते थे तो एक रिक्शा वाला होता था और ऐसा हफ्ते में एक बार या हर दिन नहीं होता था.

Read also- कुमारी सैलजा के BJP में शामिल होने वाले सवाल पर बोले मंत्री मनोहर लाल – ‘संभावना…’

उन्होंने आगे कहा कि एक रिक्शा चालक सेम पोजिशन में खड़ा होता था, अपनी पैंट उतारता है और हमें परेशान करने वाली नजरों से देखते हुए खुद को छूना शुरू कर देता था.एक्ट्रेस ने आगे खुलासा किया कि घटना के बाद, उन्होंने रास्ता बदल दिया लेकिन रास्ता बदलने के बावजूद, उन्हें अभी भी यह डर रहता था कि ड्राइवर अभी भी उनका पीछा कर रहा होगा.खासकर जब यह लड़कियों का स्कूल था. उन्होंने कहा, “वह रास्ता जानता था और उसके पास एक रिक्शा भी था, इसलिए जब भी स्कूल के आसपास कोई रिक्शा होता तो हम डर जाते थे.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *