Anshuman Gaekwad Death: भारत के पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ का कैंसर से बुधवार रात को निधन हो गया। वे 71 साल के थे। गायकवाड़ ने इंडिया के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले।वे साल 2000 की आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी में उप-विजेता रही टीम इंडिया के कोच भी थे। उनका लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में ब्लड कैंसर का इलाज चल रहा था.अंशुमन गायकवाड़ के इलाज के लिए बीसीसीआई ने एक करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया था..Anshuman Gaekwad Death
Read also- PM मोदी ने राष्ट्रपति भवन में वियतनाम के PM का किया अनोखे तरीके से स्वागत
गायकवाड़ ने 1974 में भारत के लिए डेब्यू किया था, उन्होंने 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले। वह 1975 और 1979 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे. अपने करियर में उन्होंने दो शतकों के साथ 1154 रन बनाए और 1983 में जालंधर में पाकिस्तान के खिलाफ 201 का सर्वोच्च स्कोर बनाया.
Read also- सोमवार के दिन ही क्यों आते हैं सबसे ज्यादा हार्ट अटैक, क्या है इसके पीछे की सच्चाई ? जानिए
बीसीसीआई ने गायकवाड़ के इलाज के लिए एक करोड़ रुपये दिए थे और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्यों ने भी उनकी मदद की थी।गायकवाड़ ने 22 साल के करियर में 205 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। उन्होंने भारतीय टीम के कोच का पद भी संभाला।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter