चीन ने 2026 APEC शिखर सम्मेलन की मेजबानी का किया ऐलान, शेन्झेन होगा आयोजन स्थल

APEC summit in South Korea

APEC summit in South Korea: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शनिवार को घोषणा की कि चीन अगले साल नवंबर 2026 में एपेक यानी एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।जिनपिंग ने दक्षिण कोरिया के ग्योंगजू में आयोजित इस वर्ष की बैठक के समापन सत्र में कहा कि एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 21 देशों के नेताओं का 2026 का शिखर सम्मेलन शेन्झेन में आयोजित किया जाएगा।APEC summit in South Korea

Read also- Delhi Air Quality: राजधानी में सांस लेना हुआ मुश्किल, दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर ‘खराब’ श्रेणी में

चीन, एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) के शिखर सम्मेलन की पहले भी दो बार मेजबानी कर चुका है।इस साल के एपेक शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात खबरों में छाई रही।ट्रंप हालांकि, जिनपिंग के साथ बैठक के तुरंत बाद अमेरिका चले गए और सम्मेलन में शामिल नहीं हुए।

दोनों नेताओं के बीच दुनिया की दो शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं के बीच जारी ‘शुल्क युद्ध’ को खत्म करने पर सहमति बनी।ट्रंप ने गुरूवार को जिनपिंग के साथ हुई आमने-सामने की मुलाकात को बेहद सफल बताते हुए कहा था कि वह चीन पर लगाए गए शुल्क (टैरिफ) में कटौती करेंगे जबकि बीजिंग ने दुर्लभ धातुओं के निर्यात की अनुमति देने और अमेरिका से सोयाबीन खरीदने पर सहमति जतायी है।APEC summit in South KoreaAPEC summit in South Korea

Read also- बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का आज 60वां जन्मदिन, पर्दे पर करिशमाई सफर

ट्रंप ने शी के साथ गुरूवार को बैठक के बाद मीडिया से कहा था कि अमेरिका इस साल की शुरुआत में चीन पर लगाए गए 20 प्रतिशत के दंडात्मक शुल्क में कटौती कर इसे 10 प्रतिशत करेगा।ये शुल्क फेंटानिल बनाने में उपयोग होने वाले रसायनों की बिक्री को लेकर लगाए गए थे।इसके साथ ही चीन पर कुल संयुक्त शुल्क दर 57 प्रतिशत से घटकर 47 प्रतिशत रह जाएगी।ट्रंप ने कहा कि वे अगले साल अप्रैल में चीन का दौरा करेंगे और उसके बाद शी जिनपिंग अमेरिका का दौरा करेंगे।ट्रंप एपीईसी के शेन्झेन शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा ले सकते हैं।APEC summit in South Korea

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *