Kathua Army News: जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में ग्रामीणों की ओर से संदिग्ध गतिविधि की सूचना दिए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास के इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।अधिकारियों ने रविवार को ये जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि शनिवार देर रात हीरानगर सेक्टर के कई अग्रिम गांवों में पुलिस, सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया गया।
Read also-Delhi: रैन बसेरा पहुंचा रहे बेघरों को राहत.. सोने से लेकर खाने तक लोगों को मिल रही ये सुविधाएँ
शोभित सक्सेना, एसएसपी, कठुआ:- रात को हमारे पास कुछ लोगों ने खबर दी था कि कुछ सस्पेक्टेड मूवमेंट है तो हम लोगों ने इमीडिएटली उस पर एक घंटे के अंदर रिस्पॉन्ड किया। कल रात से अभी तक हम लोगों ने आर्मी और एसओजी सबको मिलका सीआरपीएफ को मिलाकर पूरा एरिया सर्च किया है अभी वही सर्च चल रहा है।एरियल सर्विलांस वगैरह सब चल रहा है तो देखते हैं कि आगे क्या होता है।
Read also-International Gita Mahotsav: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शिरकत कर कही ये बातें
तीन से चार लोगों की खबर थी। अभी उसको कोरोबरेट भी कर रहे हैं। लोगों से पूछताछ भी जारी है और सर्च भी जारी है।”जो इनपुुट है वो बड़ा गंभीरता से लिया था और हमने इसी गभीरंता के साथ इमीडिएटली पूरी फोर्सेज मोबलाइज की हैं। जो भी रिर्सोस हमारे थे, वो सभी हम लोगों ने यहां पर लगाए हैं। तो देखिए क्या निकल कर सामने आता है।”