Jammu News :जम्मू कश्मीर के राजौरी पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों की बहादुरी की तारीफ करते हुए बुधवार को भरोसा जताया कि सेना केंद्रशासित प्रदेश की धरती से आतंकवाद का सफाया कर देगी।उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि सेना युद्ध और किसी भी तरह की जंग जीतेगी लेकिन साथ ही देशवासियों का दिल भी जीतना है।रक्षा मंत्री सीमावर्ती पुंछ जिले में हाल ही में घात लगाकर किए गए आतंकवादी हमले के मद्देनजर सुरक्षा हालात की समीक्षा करने के लिए एक दिन के दौरे पर बुधवार को राजौरी पहुंचे।
Read also-शिवराज सिंह चौहान का बदला ठिकाना, अब CM हाउस नहीं इस बंगले में हुए शिफ्ट
हम युद्ध भी जीतेंगे, हम किसी भी प्रकार की जंग भी जीतेंगे, हम आतंकवादियों का सफाया भी करेंगे, लेकिन साथ ही साथ देशवासियों का हमें दिल भी जीतना है। बहुत बड़ी जिम्मेदारी आप सबके कंधों के ऊपर है और मैं अच्छी तरह जानता हूं कि उसे आप पूरी निष्ठा के साथ, पूरे लगन के साथ निभाने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं।”
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

