Ashok Arora: थानेसर से कांग्रेस के विधायक अशोक अरोड़ा ने जिले मे बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस्माईलाबाद में दिनदहाड़े कांग्रेस नेता के पिता की गोलियों से हत्या कर दी गई इसकी जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है। मैंने कुरुक्षेत्र के SP से बातचीत की है जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। अरोड़ा पंजाबी धर्मशाला में चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस कार्यकर्त्ता का धन्यवाद करने आये थे।
Read Also: पुलिस ने लद्दाख भवन के बाहर सोनम वांगचुक के समर्थकों को हिरासत में लिया
इसके साथ ही कांग्रेस के थानेसर से विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान थानेसर की जनता ने लड़ाई लड़कर उन्हें जिताया है और किस तरह से थानेसर के अंदर BJP के कार्यकर्ताओं ने एक युवक की टांगे तोड़ी आज तक हमलावर पकड़े नहीं गए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं। इन सभी मुद्दों को लेकर कुरुक्षेत्र के SP से हम मिले थे मगर आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है।
Read Also: Delhi Pollution: दिल्ली प्रदूषण पर आतिशी ने दिया बड़ा बयान तो BJP ने किया पलटवार
बता दें कि अशोक अरोड़ा ने BJP के पूर्व मंत्री सुभाष सुधा के मुद्दे पर कहा कि थानेसर के पूर्व विधायक सुभाष सुधा कौन होते हैं यह कहने वाले की एक क्लर्क भी अशोक अरोड़ा की नहीं मानेगा, यह थानेसर की जनता का अपमान कर रहे हैं । थानेसर की जनता के लिए मेरे सभी काम होंगे। एक क्लर्क क्या चीफ सेक्रेटरी को भी अशोक अरोड़ा को नमस्ते कहनी होगी। आने वाले दिनों में नगर परिषद चुनाव को लेकर भी कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
