Ashok Gajapathi Raju: अशोक गजपति राजू ने गोवा के नए राज्यपाल के रूप में शपथ लेकर संभाला पदभार

Ashok Gajapathi Raju- AshokGajapathiRaju, GoaGovernor, OathTakingCeremony, PoliticalLeadership, IndianPolitics, Governance, StateGovernor,

Ashok Gajapathi Raju: पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू ने शनिवार को गोवा के राज्यपाल के रूप में शपथ ली। गजपति राजू ने पी. एस. श्रीधरन पिल्लई का स्थान लिया है।बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे ने राजभवन में राजू (Ashok Gajapathi Raju) को पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।गजपति राजू (74) ने कहा कि वो जनता की सेवा करते हुए भारत के संविधान का पालन करेंगे। उन्होंने कहा, “हम सभी एक टीम के रूप में काम करेंगे और मुझे खुशी है कि मैं गोवावासियों से जुड़ा हूंAshok Gajapathi Raju

Read also- Beetroot Health Benefits: चुकंदर से होता है शरीर को लाभ या ये सिर्फ एक मिथ है? पढ़ें पूरी सच्चाई

गजपति राजू ने कहा कि हालांकि मुझे स्थानीय भाषा समझ नहीं आती और इस (राज्यपाल) कार्यालय में यह मेरा पहला कार्यभार है लेकिन राजनीतिक व्यवस्था में मेरा लंबा अनुभव रहा है। आंध्र प्रदेश के दो राज्यों में विभाजित होने से पहले मैं सात बार विधायक रहा। गजपति राजू ने अपने राजनीतिक जीवन का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ समय सांसद के रूप में भी सेवाएं दीं।

राज्यपाल ने कहा कि मैं सरकार में मंत्री के रूप में अंदर-बाहर होता रहा हूं और विपक्ष में भी बैठा हूं। मेरे पास व्यापक अनुभव है।तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के वरिष्ठ नेता राजू 27 मई, 2014 से 10 मार्च, 2018 तक नागर विमानन मंत्री रहे। उन्होंने आंध्र प्रदेश सरकार में भी मंत्री पद संभाला है Ashok Gajapathi Raju

Read also- उत्तराखंड पुलिस ने धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़, पाकिस्तान से जुड़े नेटवर्क से लड़कियों को बचाया

गजपति राजू (Ashok Gajapathi Raju) ने बाद में पत्रकारों से कहा कि वो गोवा के लोगों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि मैं आपके लिए, या यूं कहें कि आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। ‘के लिए’ एक मनोवैज्ञानिक शब्दावली है, लेकिन (मैं कहना पसंद करूंगा) ‘आपके साथ’ क्योंकि अगर लोग सरकार के साथ मिलकर काम नहीं करते हैं तो लोकतंत्र को नुकसान पहुंचता है।

हम ऐसी स्थिति नहीं चाहते। हम चाहते हैं कि सभी एकजुट होकर काम करें।राज्यपाल ने लोगों से मिलकर काम कर भारत को आगे बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में किसी से पीछे नहीं रहेगा। गोवा के राज्यपाल के रूप में पिल्लई का कार्यकाल चार वर्ष का रहा और उन्हें गुरुवार को विदाई दी गई Ashok Gajapathi Raju

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *