Ashwini Vaishnaw: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि देश में जल्द ही दुनिया की सबसे लंबी हाइपरलूप ट्यूब शुरू होगी। हाइपर लूप भविष्य की तकनीक है।इस तकनीक के तहत ट्रेन को एक खास ट्यूब में हाई स्पीड में चलाया जा सकता है। देश में एक ऐसा हाइपरलूप ट्यूब तैयार हो रहा है जिसके शुरू होने के बाद आप महज 30 मिनट में 300 किलोमीटर का सफर तय कर पाएंगे।इस हाइपरलूप ट्यूब को रेलवे, आईआईटी मद्रास की मदद से डेवलप कर रहा है।
Read Also: ओम बिरला ने भूपेंद्र यादव के पिता के निधन पर जताया दुःख,हरियाणा आवास पहुंच कर दी श्रद्धांजलि
इस हाइपरलूप को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है।इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि एशिया की सबसे लंबी हाइपरलूप ट्यूब 410 मीटर जल्द ही दुनिया की सबसे लंबी होगी। करीब 422 मीटर के इस हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक को IIT मद्रास की मदद से तैयार किया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने टेस्ट ट्रैक के तैयार होने पर बधाई दी है,साथ ही कहा है कि ये भविष्य के यातायात को और सुगम बनाएगा।
Read Also: जानें कौन है मयंक गोयल जिसे BJP ने घोषित किया महानगर अध्यक्ष ?
हाइपर लूप भविष्य की तकनीक है।इस विशेष तकनीक के तहत ट्रेन को एक खास ट्यूब में हाई स्पीड में चलाया जा सकता है।देश में हाइपरलूप ट्रेन की शुरुआत होने के बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट का पूरा सिस्टम ही बदल जाएगा। दरअसल हाइपर लूप एक आधुनिक वैक्यूम ट्यूब है जो विशेष कैप्सूल के जरिए अत्यधिक तेज रफ्तार से यात्रा करने की संभावना प्रदान करती है।