हजम नहीं हो रही पीएम मोदी की लोकप्रियता,राहुल गांधी पर BJP का पलटवार

(अजय पाल) –केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा पहले इंग्लैंड ,अब अमेरिका भारत में केंद्र सरकार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हमले के बाद भाजपा ने पलटवार किया और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा  ऐसा करके वह पीएम मोदी का नहीं देश का अपमान कर रहे है। उन्होंने कहा विश्व स्तर पर पीएम मोदी की तारीफ हजम नहीं हो रही है। इसलिए वह उल्टा सीधा बोल रहे है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा इटली की प्रधानमंत्री कहती है कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले नेता है।दुनिया के अन्य नेता पीएम मोदी का सम्मान करते है।दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता में पीएम मोदी तीन साल से चुने जा रहे। अब इस बात को कांग्रेस तीन साल से नहीं पचा पा रही है। इसलिए कहीं भी जाकर उल्टा सीधा बोलना है। पहले इंगलैंड अब अमेरिका। ये जो कार्यक्रम प्रायोजित होते है। इनमें भारत विरोधी नारे लगते है।भारत के राष्ट्रगान का अपमान होता है। भारत विरोधी बातें बोली जाती है इसमें राहुल गांधी मुख्य अतिथि होते है।

Read also-हम खिलाड़ियों के साथ पर नियमों के हिसाब से ही होगी जांच,पहलवानों के लिए बोले अनुराग ठाकुर

मेरा फोन टैप किया जा रहा, मुझे मालूम है: राहुल
राहुल गांधी ने बुधवार को सिलिकॉन वैली स्थित स्टार्टअप उद्यमियों के साथ बैठक की। इस दौरान राहुल गांधी ने फोन टैपिंग का मुद्दा उठाते हुए भारत सरकार पर निशाना साधा। उन्होने डेटा सुरक्षा को लेकर उचित नियमों की बात भी  की। राहुल ने पेगासस और इस तरह की अन्य तकनीकों के मुद्दों पर  बात करते हुए कहा   उन्हें पता था कि उनका फोन टैप किया जा रहा है।लेकिन वे इससे परेशान नहीं हुए। इतना ही  नहीं राहुल गांधी ने अपना फोन निकाला मजाक में कहा हेलो – मिस्टर मोदी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *