Asia Cup 2022: दुनियाभर में क्रिकेट के लाखों दीवाने देखने को मिलेंगे, लेकिन जो दीवांगी भारत में क्रिकेट को लेकर देखने को मिलती है वो शायद ही किसी और देश में देखने को मिले। वहीं अगर बात हो भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले की तो ऐसे में फैंस को मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी बीच अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने एशिया कप 2022 का आयोजन देश में ही कराने का फैसला किया है ऐसे में मैच के शेड्यूल को लेकर हर एक क्रिकेट प्रेमी उत्साहित होगा।
Asia Cup 2022 का शेड्यूल हुआ पक्का
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह टूर्नांमेंट श्रीलंका में ही खेला जाएगा और इसके शेड्यूल पर भी बात पक्की हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, BCCI की ओर श्रीलंका में एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के आयोजन को लेकर हरी झंडी दिखा दी है। एशिया कप 2022 की खास बात यह है कि इस टूर्नांमेंट में क्रिकेट प्रेमियों को भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। मालूम हो कि, भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरी बार मुकाबला पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में देखने को मिला था। इस मैच में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाक टीम ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकश्त दी थी।
Read Also: देश के कई राज्यों में भारी बारिश तो दिल्ली एनसीआर को राहत का इंतजार, जानें अपने शहर का हाल
इस दिन खेला जाएगा भारत-पाक के बीच महामुकाबला (Asia Cup 2022)
मिली जानकारी के मुताबिक, इस टूर्नांमेंट की शुरुआत 27 अगस्त 2022 से होनी है और इस एशियाई टूर्नांमेंट का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया कप 2022 में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रविवार 28 अगस्त को शाम 7 या 8 बजे से हो सकता है। बता दें कि, इस टूर्नांमेंट का आयोजन श्रीलंका में किया जा रहा है इसलिए इस सीजन की बेजबानी भी श्रीलंका ही करेगा। यह मैच टी-20 के फॉर्मेट में खेला जाएगा और सबसे बड़ा मैच भारत-पाक के बीच होने वाला मुकाबला होगा।
भारत-पाक समेत इन टीमों ने बनाई जगह
आपको बता दें कि, एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में मेजबान श्रीलंका के साथ इसमें कई टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं नेपाल, ओमान, यूएई, हॉन्गकॉन्ग और बाकी टीमों के बीच क्वालिफायर मुकाबले खेले जाएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
