(आकाश शर्मा)-Asia World Cup 2023- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी। यह घोषणा चयन समिति की बैठक के बाद की गई, जहां कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा अजीत अगरकर के नेतृत्व वाले चयनकर्ता पैनल के साथ विचार-विमर्श का हिस्सा थे। केएल राहुल की सेट अप में वापसी 17 सदस्यीय टीम का सबसे बड़ा आकर्षण है….Indian Cricket team list-
टीम इंड़िया शामिल होने बोले खिलाड़ी
1.रोहित शर्मा (कप्तान)
2.शुभमन गिल
3. विराट कोहली
4.केएल राहुल (विकेटकीपर)
5.श्रेयस अय्यर
6.हार्दिक पंड्या
7.रवींद्र जडेजा
8.जसप्रीत बुमराह
9.मोहम्मद शमी
10.मोहम्म मोहम्मद सिराज
11.कुलदीप यादव
12.ईशान किशन (विकेटकीपर)
13.अक्षर पटेल
14.शार्दुल ठाकुर
15सूर्यकुमार यादव
16.तिलक वर्मा
17.प्रसिद्ध कृष्णा
भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है, जबकि हार्दिक पांड्या को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। टीम में केएल राहुल और श्रेएस अय्यर को जगह मिली है। इसके साथ ही तिलक वर्मा को भी मौका मिला है। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को एशिया कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली है।
एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होना है। इस बार ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा। इसके तहत मेजबान पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच खेले जाएंगे, जबकि फाइनल समेत बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे। भारतीय टीम अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी। इस बार ये टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा।
Read also-इंडोनेशिया के स्वास्थ्य मंत्री ने भारत की स्वास्थ्य सेवा को बताया दुनिया में सर्वश्रेष्ठ
एशिया कप 2023 में भारत
भारत अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा और फिर 4 सितंबर को नेपाल से खेलेगा। टूर्नामेंट 30 अगस्त को शुरू होगा, जिसमें पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच विस्फोटक मुकाबला होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

