Assam Dima Hasao News: असम के दिमा हसाओ जिले में कोयला खदान के अंदर फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए नौसेना, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ कर्मियों की एक टीम ने कोशिशें तेज कर दी हैं।अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान के तीसरे दिन बुधवार को सेना के गोताखोरों ने नौ श्रमिकों में से एक का शव बरामद किया।
Read also-मुइज्जू के बदले तेवर, रक्षा तैयारियों के लिए क्षमता वृद्धि में सहयोग देने को तैयार भारत
उमरांगसो के 3 किलो क्षेत्र में स्थित असम कोयला खदान में सोमवार को अचानक पानी भर जाने से मजदूर अंदर फंस गए।अधिकारियों ने कहा कि बचाव दल बारी-बारी से खदान में प्रवेश कर रहे हैं क्योंकि ऑपरेशन चौबीसों घंटे चल रहा है।उन्होंने बताया कि गोताखोरों को सुबह खदान के अंदर मजदूर का शव मिला और उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
Read also-कैथल जिले के इस गांव में सरस्वती नदी के तट पर बनाया जाएगा रिवर फ्रंट और क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी होगा
असम के दिमा हसाओ में कोयला खदान से एक मजदूर का शव बरामद किया गया है। इस खदान में सोमवार से नौ मजदूर फंसे हुए हैं।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, नौसेना और सेना के जवानों की एक टीम ने बुधवार को तीसरे दिन फंसे हुए मजदूरों को बचाने की कोशिशें तेज कर दीं।इस मामले पर मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि खदान “अवैध प्रतीत होती है”। पुलिस ने इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।इससे पहले, दिमा हसाओ के एसपी मयंक कुमार झा ने उन दावों खारिज किया गया था कि जिसमें कहा गया कि फंसे हुए तीन मजदूरों की “मौत की आशंका” है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter