Assam News: असम के शिवसागर जिले में ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ‘ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन’ (ओएनजीसी) के एक तेल कुएं में गुरुवार को विस्फोट हो गया, जिसके कारण उसमें से गैस का रिसाव होने लगा। अधिकारियों ने ये जानकारी दी। Assam News
Read Also: अहमदाबाद हादसे पर किया पोस्ट, रात में आया हार्ट अटैक, दुनिया छोड़ चले गए करीना कपूर के Ex हसबैंड
अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और फिलहाल कुएं में आग नहीं लगी है। ये घटना ओएनजीसी के रुद्रसागर तेल क्षेत्र में रिग संख्या एसकेपी 135 के कुआं संख्या आरडीएस 147 पर हुई। सरकारी महारत्न कंपनी की ओर से निजी कंपनी एसके पेट्रो सर्विसेज इस कुएं का संचालन कर रही थी।
Read Also: मेट्रो का गिरा गर्डर, मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत
घटनास्थल पर मौजूद एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई वीडियो को बताया कि फिलहाल कोई खतरा नहीं है और कंपनी को उम्मीद है कि स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। उन्होंने कहा, गैस का रिसाव तेज हो रहा है। हम इसे नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।