Assam Teacher Murder : 11वीं के छात्र ने क्लासरूम में टीचर को चाकू घोंपा, मौत, वजह कर देगी हैरान

ASSAM NEWS,ASSAM TEACHER DEATH,TEACHER STABBED TO DEATH IN ASSAM,TEACHER STABBED TO DEATH BY STUDENT INSIDE CLASSROOM IN SIVASAGAR ASSAM"

Assam Teacher Murder : असम के शिवसागर जिले में शनिवार को एक कोचिंग सेंटर के टीचर की उनके ही छात्र ने कक्षा के अंदर कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छात्र को हिरासत में लेकर शिवसागर कस्बे के थाने ले जाया गया है.बताया जा रहा है कि टीचर ने किसी बात को लेकर 11वीं कक्षा के छात्र को डांटा था हम घटना की सूचना मिलने पर कोचिंग सेंटर पहुंचे। शुरुआती जानकारी के अनुसार, एक छात्र ने अपने टीचर पर चाकू से हमला किया. कक्षा में बहुत खून फैला हुआ है.चाकू भी वहीं मिला।

Read also- पाकिस्तान में ट्विटर के बाद अब यूट्यूब समेत सोशल मीडिया के ये प्लेटफार्म भी हुए बैन

शुरुआती जानकारी के अनुसार, एक छात्र ने अपने शिक्षक पर चाकू से हमला किया। कक्षा में बहुत खून फैला हुआ है। चाकू भी वहीं मिला।उन्होंने बताया कि शिक्षक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. ये घटना दिन के आखिर पीरियड में हुई, जब दूसरे शिक्षक जा चुके थे. छात्र को हिरासत में ले लिया है। हमें अब तक नहीं पता कि घटना किस वजह से हुई. हम सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा करने की प्रक्रिया में हैं।

Read also- Delhi Weather : हल्की बारिश ने बढ़ाई उमस, पसीने से तर-बतर हुए लोग, जानें कब होगी बारिश

इस घटना ने सभी को चौका दिया है.या दावा किया जा रहा है कि टीचर ने 11वीं क्लास के छात्र को किसी बात को लेकर डाट दिया था. नाबालिग ने इसी बात को लेकर छात्र ने टीचर को चाकू मारकार मौत के घाट उतार दिया. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो क्लास में खुन फैला हुआ हैं. और वहां पर चाकू भी पड़ा मिला. नाबालिग आरोपी के सहपाठी ने दावा कि टीचर ने दिन में किसी बात को लेकर उसे डांटा था आरोपी ने क्लास छोड़ दिया था और बाद में वापस लौटा और जब वह कक्षा में दाखिल हुआ तो शिक्षक ने उसे फिर से डांटा। सहपाठी ने दावा किया कि इसके बाद छात्र ने शिक्षक पर चाकू से हमला कर दिया

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *