Assam Woman Arrested In Pakistan Link : असम के सोनितपुर जिले में पाकिस्तानी नागरिक से शादी करने वाली एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी दी।उन्होंने बताया कि संदिग्ध वित्तीय लेनदेन की शिकायत के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।सोनितपुर के एसएसपी बरुण पुरकायस्थ ने बताया कि तेजपुर के बोरझार गांव के एक परिवार के बैंक खाते में असामान्य रूप से बड़ी विदेशी राशि जमा होने की जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू की गई।
Read also- कड़ाके की ठंड से जमी नदियाँ, नदरू किसानों की आजीविका पर संकट
उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर हमने जांच शुरू की, जिससे कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।मुख्य आरोपी एक महिला है, जो पांच दिसंबर को दुबई से लौटी थी, उसे वित्तीय लेनदेन के सिलसिले में तीन अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया।जबकि बाकी तीन लोगों को उसी दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, वहीं महिला को एक स्थानीय अदालत ने पुलिस हिरासत में भेज दिया।Assam Woman Arrested In Pakistan Link
Read also-Supaul News: बिहार में अस्पताल से नवजात शिशु चुराने के आरोप में महिला गिरफ्तार
एसएसपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वो एक पाकिस्तानी आदमी के साथ रिलेशनशिप में थी और उन्होंने 25 फरवरी को शादी कर ली थी। (Assam Woman Arrested In Pakistan Link ) जांच के दौरान उसकी विदेश यात्राओं के रिकॉर्ड मिले हैं।उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने संदिग्ध वित्तीय लेनदेन के सिलसिले में चारों आरोपियों से 44 एटीएम कार्ड, 17 बैंक पासबुक, चेक बुक और दूसरे दस्तावेज जब्त किए हैं।
एक और पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला फेसबुक के जरिए पाकिस्तानी नागरिक के संपर्क में आई थी, जिसके बाद वो दुबई गई थी। मुख्य आरोपी को बाद में गुरुवार को तेजपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।Assam Woman Arrested In Pakistan Link
