Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान

Assembly Elections: Jammu-Kashmir and Haryana assembly election dates will be announced today

Assembly Elections: विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग की आज अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस होने जा रही है। जम्मू-कश्मीर और के लिए विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो सकता है। इसके लिए आज दोपहर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। सूत्रों की मानें तो हरियाणा में जहां एक चरण में चुनाव हो सकते हैं तो जम्मू-कश्मीर में 3 से 5 चरण में वोटिंग कराई जाएगी।

Read Also: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

बता दें कि आज दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग विधानसभा चुनावों का कार्यक्रम जारी करेगा। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मीडिया को भेजे गए निमंत्रण में राज्यों का उल्लेख नहीं किया है, जिनके लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनावों की तिथि घोषित हो सकती है।

Read Also: Weather News : दिल्ली NCR समेंत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी

इसके साथ ही 3 नवंबर को महाराष्ट्र और 26 नवंबर को हरियाणा विधानसभाओं का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। चुनाव पैनल की भी योजना है कि जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर से पहले विधानसभा चुनाव कराए जाएं। सुप्रीम कोर्ट ने यह समय सीमा निर्धारित की है। चुनाव आयोग ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया है, लेकिन महाराष्ट्र नहीं गया है। इसलिए हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में एक बार चुनाव हो सकता है। आज महाराष्ट्र को लेकर ऐलान संभव नहीं लगता।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *