मोगादिशू: पूर्वी अफ्रीकी देश सोमालिया की राजधानी मोगादिशु शुक्रवार देर रात एक आत्मघाती कार बम विस्फोट से हिल गई। राजधानी के बंदरगाह के पास स्थित एक रेस्तरां के बाहर हुए इस धमाके में 20 लोगों की मौत हो गई।
इस घटना में 30 लोग जख्मी भी हुए, आपातकालीन सेवा के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। वहीं, गोलीबारी की घटनाएं भी हुईं।‘आमीन’ एंबुलेंस सर्विस के संस्थापक डॉ अब्दुलकादिर अदन ने कहा कि धमाके वाली जगह से 20 मृतकों और 30 घायलों को उठाया गया है।
चश्मदीदों ने बताया कि बंदरगाह के पास स्थित ल्युल यमनी रेस्तरां के बाहर धमाका हुआ। घटनास्थल के करीब ही रहने वाले निवासी अहमद अब्दुल्लाही ने बताया कि ल्युल यमनी रेस्तरां के बाहर एक तेज रफ्तार कार में धमाका हुआ।
मैं रेस्तरां जा रहा था, लेकिन जब धमाका हुआ तो मैं वहां से सुरक्षित बाहर निकल आया। धमाके के बाद पूरा क्षेत्र धुएं के गुबार से ढक गया।
सोमालिया सरकार के नियंत्रण वाले ‘रेडियो मोगादिशु’ ने बताया कि धमाके वाली जगह पर संपत्तियों को भी खासा नुकसान पहुंचा है। फिलहाल पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।
वहीं, अभी तक किसी ने भी इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस्लामी आतंकी संगठन अल शबाब अक्सर सोमालिया और अन्य जगहों पर इस तरह के बम विस्फोटों को अंजाम देता रहता है।
आतंकी संगठन का मकसद अफ्रीकी देश की केंद्र सरकार को खत्म करके अपने अभियान को सफल बनाना है। अल शबाब सोमालिया में इस्लामी शरिया कानून की अपनी सख्त व्याख्या के आधार पर अपना शासन स्थापित करता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
