Ashraf Murder Case:अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के तीसरे दिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जानकारी के अनुसार अतीक को आठ गोली और भाई अशरफ को छह छह गोलियां मारी गई। प्रयागराज स्थित स्वरुपरानी अस्पताल में रविवार को इन दोनों का पोस्टमार्टम किया गया था।
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शवों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि अतीक अहमद को छह गोलियां लगी थीं। सूत्रों की मानें तो रिपोर्ट में बताया गया है कि अतीक अहमद के सिर में एक, गर्दन में एक, सीने पर दो और बाकी गोलियां शरीर के अलग अलग हिस्सों में लगी हुई थी। उसके पेट और हाथ में भी गोली लगी हुई थी।
Read Also –दिल्ली में कोरोना ले रहा जान, हरियाणा और यूपी में भी हाल बेहाल, देश में बढ़ी कोरोना की रफ्तार
माफिया अतीक अहमद को सिर में बाईं कनपटी से ऊपरी हिस्से में भी गोली लगी हुई थी। जबकी अतीक के भाई अशरफ के सिर में दो गोलियां मारी गई थी। अशरफ के सिर के अलावा गले, सीने और पेट में भी गोलियां लगी हुई थीं। इससे पहले रविवार को प्रयागराज के SRN अस्पताल में पांच डॉक्टर्स की टीम ने इन दोनों का पोस्टमार्टम किया था। वहीं दोपहर करीब एक बजे दोनों का पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया था। Ashraf Murder Case:
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

