Atul Subhash Suicide Case: पत्नी निकिता सिंघानिया गिरफ्तार, परिवार को न्याय की उम्मीद

Engineer Suicide Case: Wife Nikita Singhania arrested, family hopes for justice, Atul Subhash, Nikita Singhania, Atul Subhash suicide case, Bangalore police, Jaunpur news, Atul Subhash video, Atul Subhash, Nikita Singhania, Atul Subhash suicide case, Bangalore police, Jaunpur news, Atul Subhash video, #AtulSubhash, #nikitasinghania, #suicide, #policeman, #policewoman, #bangalore, #bangalorepolice, #bangalore

Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले में एक बड़ा अपडेट आया है। पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिवार के दो अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। अतुल सुभाष के पिता और भाई ने मामले में हुई इस कार्रवाई के लिए कर्नाटक पुलिस को धन्यवाद दिया।

Read Also: अमित शाह का बड़ा एलान… मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से जाएगा नक्सलवाद का पूर्ण खात्मा!

बता दें, कर्नाटक पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में उनकी पत्नी, सास और साले को गिरफ्तार किया है। अतुल के पिता ने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा, मैं पुलिस का आभारी हूं कि उन्होंने उन्हें (अतुल सुभाष की पत्नी, उनकी मां और भाई) गिरफ्तार कर लिया। लेकिन जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता, हम अस्थियों का विसर्जन नहीं करेंगे। मृतक अतुल के भाई विकास कुमार ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी चिंता अतुल के बेटे को ढूंढना है।

Read Also: क्या आपको भी है चाय के साथ सिगरेट पीने की आदत तो हो जाएं सावधान !

दरअसल, अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को कथित तौर पर अपनी पत्नी और उसके परिवार के उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने निकिता, उसकी मां निशा, भाई अनुराग और चाचा सुशील के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है । अतुल सुभाष के परिवार ने निकिता सिंघानिया की गिरफ्तारी पर पुलिस को धन्यवाद दिया है। परिवार ने कहा है कि उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद है। इस मामले में पुलिस जांच जारी है और जल्द ही और अपडेट्स आने की उम्मीद है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *