Australia Recognize Palestine: फिलिस्तीन को राष्ट्र के रूप में मान्यता देगा ऑस्ट्रेलिया- PM एंथनी अल्बनीज

Australia Recognize Palestine, Israel Gaza war, Australia, Palestine Statehood

Australia Recognize Palestine: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने सोमवार को कहा कि उनका देश फिलिस्तीन को एक राष्ट्र के तौर पर मान्यता देगा। इसके साथ ही वो फ्रांस, ब्रिटेन और कनाडा के नेताओं की कतार में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने संकेत दिया है कि वो भी ऐसा करेंगे।उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब उनके मंत्रिमंडल के भीतर और ऑस्ट्रेलिया के कई हिस्सों से फिलिस्तीन को मान्यता देने की अपील की जा रही थी और गाजा में लोगों की पीड़ा और भुखमरी को लेकर आलोचना भी बढ़ रही थी.Australia Recognize Palestine

Read also- Sings of Uric Acid: शरीर के इस हिस्से में दर्द बता सकता है हाई यूरिक एसिड का खतरा, जानें संकेत

आपको बता दें कि अल्बनीज ने गाजा के हालात को सोमवार को ‘‘मानवीय तबाही’’ बताया।ऑस्ट्रेलिया सरकार ने हाल के दिनों में इजराइली नेता बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा गाजा में एक नयी और व्यापक सैन्य कार्रवाई की घोषणा किए जाने की भी आलोचना की है।अल्बनीज ने सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया से कहा कि फिलिस्तीन को मान्यता देने का ऑस्ट्रेलिया का निर्णय सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में औपचारिक रूप से घोषित किया जाएगा.Australia Recognize Palestine

अल्बनीज ने कहा कि द्वि-राष्ट्र समाधान ही पश्चिम एशिया में हिंसा के चक्र को तोड़ने और गाजा में संघर्ष, पीड़ा और भुखमरी को समाप्त करने को लेकर मानवता की सबसे बड़ी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि गाजा की स्थिति दुनिया की सबसे बुरी आशंकाओं से भी आगे निकल गई है। इजराइल सरकार अंतरराष्ट्रीय क़ानून की अवहेलना करती रही है और बच्चों समेत परेशान लोगों को पर्याप्त मदद, भोजन और पानी देने से इनकार कर रही है.Australia Recognize Palestine

Read also- Air India विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, चेन्नई में उतारना पड़ा, 100 यात्रियों की अटकी सांसें

पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलियाई नेता ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात की थी, जिनका प्रशासन वेस्ट बैंक के कुछ हिस्सों में है, जो दो-राष्ट्र समाधान का समर्थन करता है और सुरक्षा मामलों में इजराइल के साथ सहयोग करता है। अब्बास ने पश्चिमी नेताओं की उन शर्तों पर सहमति जताई है जिनके आधार पर वे फलस्तीन को राष्ट्र के रूप में मान्यता देने की तैयारी कर रहे हैं। इन नेताओं में अल्बनीज भी शामिल थे।संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों में से लगभग 150 देश पहले ही फलस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दे चुके हैं, जिनमें से अधिकांश ने यह कदम दशकों पहले उठाया था.Australia Recognize Palestine

आपको बता दें कि अमेरिका औक बाकी शाक्तियों ने अब तक ऐसा नहीं किया हैं उन्होने आगे कहा कि फिलिस्तीन को राष्ट्र का दर्जा अंतिम समझौते का हिस्सा होना चाहिए. जो दशकों पुराने पश्चिम एशिया संर्घष को सुलझाए. फिलिस्तीन को राष्ट्र के तौर पर मान्यता देने की घोषणाएं ज्यादातर प्रतीकात्मक होती हैं और इजराइल उन्हें अस्वीकार करता है।इस बीच, न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार फिलिस्तीन को मान्यता देने पर सितंबर में औपचारिक निर्णय लेने से पहले ‘‘अपने रुख का सावधानीपूर्वक आकलन करेगी.Australia Recognize Palestine

 Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *