Axiom-4 Mission: एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में 18 दिनों तक रहने के बाद शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री सोमवार यानी की आज 14 जुलाई को पृथ्वी पर वापसी के लिए रवाना होंगे। एक्सिओम-4 मिशन सोमवार को आईएसएस से अलग हो जाएगा और मंगलवार को कैलिफोर्निया तट पर इसके उतरने की उम्मीद है। मिशन पायलट शुक्ला के अलावा तीन बाकी अंतरिक्ष यात्रियों में कमांडर पैगी व्हिटसन, पोलैंड एवं हंगरी के मिशन विशेषज्ञ स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और टिबोर कापू शामिल हैं।
Read Also: ब्लड प्रेशर की 50 गोलियां खाने से मॉडल सैन रेचल की मौत, पारिवारिक क्लेश का संदेह
भारत से राकेश शर्मा के 1984 में अंतरिक्ष की यात्रा करने के बाद शुक्ला दूसरे भारतीय अंतरिक्ष यात्री हैं। भारतीय समयानुसार दोपहर लगभग दो बजे ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार होंगे और दो घंटे बाद वापसी की यात्रा पर निकलेंगे। एक्सिओम स्पेस ने एक बयान में कहा कि आईएसएस से अनडॉकिंग का वक्त सीटी सुबह 6:05 बजे (आईएसटी शाम 4:35 बजे) से पहले तय नहीं है।
इसमें ये भी कहा गया, पृथ्वी पर वापस आने के लिए 22.5 घंटे की यात्रा के बाद, चालक दल के कैलिफोर्निया के तट पर करीब 4:31 बजे सीटी (मंगलवार को 3:01 बजे भारतीय समय) पर उतरने की उम्मीद है। शुभांशु शुक्ला के परिवार के सदस्यों ने उनकी वापसी पर खुशी जाहिर की है और उनसे वो बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं। उनके पिता शंभू दयाल ने कहा, आप सभी जनता का और सभी का और माननीय प्रधानमंत्री जी का सभी का जो है कोटि-कोटि धन्यवाद करते हैं और उनका आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने जो है मेरे बच्चे को आशीर्वाद दिया और शुभकामनाएं दीं। उसके लिए उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद और बच्चे का मिशन पूरा हो रहा है ये जो है आज अनडॉकिंग होगी कल उसकी वापसी है 22 घंटे बाद और हम ये इंतजार कर रहे हैं। हम लोग तैयार हैं। बस इसी के लिए कि कितनी जल्दी वो वापस पृथ्वी पर आएं और हम लोग ये समाचार सुनें। अभी देखने को तो नहीं मिलेंगे मगर ये जो है अमेरिका में कल जो है इनकी वापसी होगी। तो ये समाचार सुनकर ही हम बहुत गद-गद हैं।
Read Also: साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर, दिग्गज अभिनेत्री बी. सरोजा देवी का निधन
वहीं, मां आशा शुक्ला की खुशी का भी ठिकाना नहीं है। उन्होंने कहा, बहुत खुशी हो रही है वापस आने को लेकर के। बहुत ज्यादा मन में जो है उथल-पुथल मची हुई है। जितनी जल्दी वापस आए धरती पर और आकर हम लोगों से मिले आकर। बहुत ज्यादा खुशी हो रही है। शुक्ला ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में प्रवास के समापन पर कहा कि भारत अंतरिक्ष से महत्वाकांक्षा, निडरता, आत्मविश्वास और गर्व से भरा नजर आता है। शुक्ला ने भारत के प्रथम अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के 1984 में कहे शब्दों को दोहराते हुए कहा, आज भी भारत ऊपर से ‘सारे जहां से अच्छा’ दिखता है। उन्होंने आईएसएस पर ‘एक्सिओम-4’ मिशन के अंतरिक्ष यात्रियों के लिए आयोजित विदाई समारोह में यह टिप्पणी की। शुक्ला ने आईएसएस में अपने प्रवास का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यह मुझे जादुई सा लगता है.. यह मेरे लिए एक शानदार यात्रा रही है।’’ शुक्ला 26 जून को आईएसएस पहुंचे थे।
