अगर आप अयोध्या में रहने वाले किसी भी शख्स को फोन करते हैं, तो आपको कॉलर ट्यून पर भगवान राम से जुड़े गीत सुनाई देंगे।22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले भगवान राम का नाम मोबाइल कॉलर ट्यून और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।ऐसा नहीं है कि सिर्फ अयोध्या की सड़कें ही भगवान राम के जश्न में डूबी हैं, बल्कि बड़ी संख्या में लोगों ने भी अपनी कॉलर ट्यून या रिंग टोन को राम धुन जैसे ‘युग राम राज का’ और ‘राम आएंगे’ में बदल दिया है।सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम पर यूजर्स अपनी स्टोरी और पोस्ट पर ‘राम आएंगे’ जैसे लोकप्रिय गाने डाल रहे हैं।अयोध्या और पुराने फैजाबाद शहर के बीच चलने वाली ई-बसों में भी लोकप्रिय गीत ‘राम आएंगे’ बज रहा है। ड्राइवर सीट के पास एलईडी बोर्ड पर हिंदी और अंग्रेजी में एक मैसेज दिखाई दे रहा है, जिसमें लिखा है- ‘अयोध्या में आपका स्वागत है।’
Read also-अमेरिका: 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले वर्जीनिया के राम मंदिरों में जश्न का माहौल
अयोध्या जिला महिला अस्पताल में काम करने वाले अनिल पांडे ने हाल ही में शहर में जश्न को देखते हुए अपनी कॉलर ट्यून बदल दी।उन्होंने कहा कि लगभग 80 प्रतिशत लोगों की रिंग टोन या कॉलर ट्यून ‘राममयी’ हो गई हैं। आप किसी को भी कॉल करें, जान या अंजान, संभावना है कि आपको राम धुन सुनाई देगी।उन्होंने कहा कि उनके फोन की कॉलर ट्यून अब वायरल हो रहे गाने ‘जय श्री राम (‘युग राम राज का’)’ पर सेट है।मैसूर के रहने वाले अरुण योगीराज की बनाई गई भगवान राम की मूर्ति गुरुवार दोपहर राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित हुई। वर्तमान में,भगवान राम की मूर्ति पर कपड़े के बंधी हैं।अयोध्या के रहने वाले दीपक कुमार ने कहा कि जिस दिन से प्राण प्रतिष्ठा की तारीख की घोषणा की गई है, उसी दिन से लोगों ने अपने फोन की कॉलर ट्यून कोभगवान राम की श्रद्धा में बनाए गए गीतों पर सेट करना शुरू कर दिया।उन्होंने पीटीआई वीडियो से कहा, “अगर आप किसी को कॉल करते हैं, तो लगभग 50 प्रतिशत आपको ये गाने कॉलर ट्यून के रूप में सेट मिलेंगे।”
अनिल पांडे, निवासी: लगभग 80 प्रतिशत लोगों की रिंग टोन या कॉलर ट्यून ‘राममयी’ हो गई हैं। मेरी खुद की मेरे घर में जो हैं जितने भी सदस्य हैं सब की ये ही है। हमने युग राम राज का आ गया ये लगाए हैं और घर पर हमारे जो हैं राम आएंगे-आएंगे ये धुन चल रहा है।कॉलर ट्यून भी वही है और हेलो ट्यून भी वही है। सारी चीजें कॉल आएगी तो भी वही बजेगा राम धुन और जो कॉल करेगा उसको भी राम धुन सुनाई देगा। बहुत से लोग है हमारे जानने में जिन्होंने बहुत से राम धुन इस समय उत्साहित होकर उनके फोन पर राम धुन की ट्यून लगी हुई है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
