राम लीला में होगी फिल्मी सितारों की रौनक, संतों में नाखुशी का माहौल

Ayodhya Ramlila: There will be glory of film stars in Ram Leela, atmosphere of unhappiness among saints, Ayodhya, Ramlila, Film Stars, Sant Samaj, Ayodhya News, Ram Mandir, Ramlila with stars, UP News, Ayodhya, Ramlila, Film Stars, Sant Samaj, Ayodhya News, Ram Mandir, Ramlila with stars, UP News, #ayodhya, #ayodhyarammandir, #ramlila, #LatestNews, #ramlila2024, #bollywood, #celebrity, #ramayana, #ramlala, #UttarPradesh, #UPNews, #Saints, #StarSender, #navratri, #shailputri, #MaaShailputri, #maadurga, #matarani

Ayodhya Ramlila: आने वाले दिनों में अयोध्या में सितारों से सजी राम लीला देखने को मिलेगी, जिसमें मिस यूनिवर्स रिया सिंघा समेत कई मशहूर हस्तियां हिस्सा लेंगी। राम लीला गुरुवार यानी आज 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है और 12 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान फिल्म जगत के 40 से ज्यादा लोगों को श्री राम ऑडिटोरियम में मंच पर देखने की उम्मीद है।

Read Also: नवरात्रि का प्रथम दिन मां शैलपुत्री को समर्पित, जानें कैसा है मां का स्वरुप और कैसे करें खुश?

आयोजक सुभाष मलिक ने कहा कि बीजेपी सांसद रवि किशन, मनोज तिवारी, दिग्गज बॉलीवुड सितारे रजा मुराद, राकेश बेदी, भाग्यश्री, लोक गायिका मालिनी अवस्थी उन लोगों में शामिल हैं जो रामलीला में अभिनय करते नजर आएंगे। हाल ही में मिस यूनिवर्स बनीं रिया सिंघा सीता का किरदार निभाने वाली हैं। वहीं, अयोध्या का संत समाज इससे नाखुश है। महंत शशिकांत दास का मानना ​​है कि चकाचौंध वाला कार्यक्रम बनाने से इसका सार धूमिल होता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *