Baba Siddiqui: बाबा सिद्दीकी के जाने के बाद बिहार के गोपालगंज में उनके पैतृक गांव शेखटोली में शोक की लहर है। गांववाले सिद्दीकी को गरीबों का मसीहा बता रहे हैं। इसके साथ वे उनकी हत्या करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं।
Read Also: आपकी उदासी का कारण कहीं ‘इमोशनल ब्रेकडाउन’ तो नहीं, जानें क्या है ये और कैसे करें बचाव ?
दरअसल, दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि जो कुछ भी हुआ वो बेहद दुखद है। उनका पूरा परिवार और उनका गांव शोक में है। वो इतने शक्तिशाली होने के बावजूद एक साफ छवि वाले व्यक्ति थे। ये महाराष्ट्र सरकार की नाकामी है। हम राज्य सरकार से सच्चाई सामने लाने और दोषियों को कड़ी सजा देने की अपील कर रहे हैं।
Read Also: टी20 वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर भारत पर बढ़ाया दबाव
गांव के पूर्व सरपंच का कहना है कि बाबा सिद्दीकी को गरीबों के मसीहा के रूप में जाना जाता था। मैंने उन्हें पिछले कुछ सालों में देखा है। बाबा सिद्दीकी आए और बच्चों को बैग बांटे और यहां तक कि छात्रों को चेक भी दिए। जो कुछ भी हुआ वो बिल्कुल गलत है। महाराष्ट्र सरकार को सतर्क होकर कार्रवाई करनी चाहिए। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई दूसरे बाबा सिद्दीकी को मारने की हिम्मत न कर सके।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter