धर्मशाला में नई बनी ‘हाइब्रिड पिच’ पर खेले जाएंगे आईपीएल मैच

IPL 2024

IPL 2024: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium) यानी एचपीसीए का खूबसूरत धर्मशाला स्टेडियम अत्याधुनिक ‘हाइब्रिड पिच’ वाला देश का पहले स्टेडियम है, जिसे बीसीसीआई (Bcci) ने मान्यता दी है। भविष्य में यहां होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल मैच इसी ट्रैक पर खेले जाएंगे।नीदरलैंड की ‘एसआईएसग्रास’, एसआईएस पिच बनाने वाली कंपनियों के ग्रुप का हिस्सा है, जिसे पहली बार हाइब्रिड पिच बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Read also-Politics News: गुजरात के गांधीनगर लोकसभा सीट से अमित शाह ने किया नामांकन दाखिल

आईसीसी से टी20 और वनडे मैचों में हाइब्रिड पिचों का इस्तेमाल (Use of hybrid pitches in T20 and ODI matches from ICC) करने की अनुमति मिलने के बाद एसआईएस ने भारत में कदम रखा है।इंग्लिश क्रिकेट ग्राउंड्स में हाइब्रिड पिचें बनाने की सफलता के बाद (After the success of making hybrid pitches in English cricket grounds)एसआईएस ने भारत में इस टेक्नोलॉजी को डेवलप करने का फैसला लिया।एसआईएसग्रास पिच बनाने के लिए यूनिवर्सल मशीन का इस्तेमाल इंग्लैंड के कई ग्राउंड पर किया गया है। इसमें लंदन का लॉर्ड्स और द ओवल, बर्मिंघम का एजबेस्टन, मैनचेस्टर(This includes London’s Lord’s and The Oval, Birmingham’s Edgbaston, Manchester) का ओल्ड ट्रैफर्ड और नॉटिंघम का ट्रेंट ब्रिज शामिल है।

Read Also: Liver Problem: हो जाएं सावधान, आपका लिवर भी ले सकता है आपकी जान

ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान धर्मशाला की पिच और आउटफील्ड सवालों के घेरे में आ गई थी। इसके बाद पूरे मैदान में जरूरी बदला किए गए थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *