Baba Siddique Firing Update : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड में काफी लोकप्रिय थे। कोविड महामारी के दौरान मरीजों को दवाईयां मुहैया कराने पर उनकी काफी तारीफ हुई थी। वे अपनी भव्य इफ्तार पार्टियों के लिए भी मशहूर थे। उनकी पार्टियों में बॉलीवुड के नामचीन सितारे शामिल होते थे।
बॉलीवुड से रहे अच्छे रिश्ते- उन्हें सलमान खान, शाहरुख खान और संजय दत्त समेत कई बॉलीवुड सितारों का करीबी माना जाता था।बाबा सिद्दीकी ने महाराष्ट्र विधानसभा में बांद्रा वेस्ट सीट की तीन बार नुमाइंदगी की। बाबा सिद्दीकी 1999 में, वह पहली बार विधायक बने और 2004 और 2009 में बांद्रा पश्चिम सीट से फिर से चुने गए ।
Read also-बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में भारत ने बनाए 297 रन, संजू सैमसन ने खेली शानदार पारी
48 साल तक थामा कांग्रेस का दामन- उनके बेटे जीशान सिद्दीकी फिलहाल मुंबई से कांग्रेस विधायक हैं।बाबा सिद्दीकी इस साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर एनसीपी के अजित पवार गुट में शामिल हो गए। उन्होंने कांग्रेस छोड़ने की कोई वजह नहीं बताई। सिर्फ इतना कहा था कि “कुछ बातें अनकही रहना बेहतर हैं।” वे करीब 48 साल तक कांग्रेस से जुड़े रहे।
डॉक्टर ने किया मृत घोषित – एनसीपी बृहन्मुंबई नगर निगम चुनावों के लिए खास कर मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रचार का भार बाबा सिद्दीकी पर सौंपती थी।बाबा सिद्दीकी को शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे मुंबई के खेर नगर में उनके बेटे के दफ्तर के बाहर तीन लोगों ने रोका और गोली मार दी। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Read also-UP News: पुलिस हिरासत में युवक की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
दो आरोपी गिरफ्तार- मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार देर रात दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।एनसीपी (अजित पवार) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को शनिवार रात मुंबई के बांद्रा पूर्व इलाके में तीन बदमाशों ने गोली मार दी थी जिसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter