अमेरिका के हाथों शर्मनाक हार के बाद बाबर आजम ने बयां किया दर्द -जानें क्या कुछ कहा ?

USA vs PAK T20 World Cup 2024:

USA vs PAK T20 World Cup 2024: अमेरिका के हाथों टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में सुपर ओवर में मिली हार से हैरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने माना है कि विरोधी टीम को हल्के में लेना उनकी टीम पर भारी पड़ गया।अमेरिका ने टूर्नामेंट का पहला उलटफेर करते हुए पूर्व चैंपियन और पिछली बार के रनर-अप पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया।

Read Also: CISF गार्ड के कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की ये है वजह…बौखलाई बहन रंगोली, कहा..

पाकिस्तान को पिछले टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे ने हराया था। हाल ही में बाबर आजम की टीम द्विपक्षीय सीरीज में आयरलैंड से हारी है।बाबर आजम ने कहा कि किसी भी टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन तैयारी जरूरी होती है और ये एक तरह का माइंडसेट होता है। उनके मुताबिक जब एसोसिएट देशों जैसी टीमों के खिलाफ मैदान पर उतरते हैं तो चीजों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते और अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर पाते, जिससे सामने वाली टीम हरा देती है।बाबर आजम ने कहा कि टीम की तैयारी अच्छी थी लेकिन वो मैच में रणनीति पर अमल नहीं कर सकी।

बाबर का कहना है कि अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में तीनो डिपार्टमेंट में टीम अच्छा खेल नहीं दिखा पाई। उनके मुताबिक बल्लेबाजों ने पहले छह ओवर का फायदा नहीं उठाया और दसवें ओवर के बाद लगातार विकेट गंवाते गए जिससे लय ही नहीं बन सकी। उन्होंने बल्लेबाजी सुधारने की जरूरत पर जोर दिया।बाबर का मानना है कि गेंदबाजी में भी ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस दिखाया जा सकता था।पाकिस्तान का अगला मुकाबला नौ जून यानी रविवार को अपने चिर प्रतिद्वंदी भारत से होगा।

Read Also: JDU ने फिर उठाई बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा किसी भी टूर्नामेंट में सबसे बढ़िया तैयारी जरूरी होती है । ये मानसिकता की बात है । सहयोगी देशों जैसी टीम के खिलाफ आप चीजों को हल्के में ले लेते हैं।’आप अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर पाते और सामने वाली टीम आपको हरा देती है । हमारे साथ यही हुआ । हमारी तैयारी अच्छी थी लेकिन मैच में हम रणनीति पर अमल नहीं कर सके ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *