Bagpat: उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के टीकरी कस्बे में एक महिला ने अपनी तीन मासूम बेटियों का गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद भी फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।बड़ौत के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विजय कुमार ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया कि आज देर शाम टीकरी कस्बे में पुलिस को एक महिला द्वारा अपने तीन बेटियों की हत्या करने के बाद खुद फंदा लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली।Bagpat
Read also- America: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले- बहुत अच्छे दोस्त’ मोदी से जल्द ही बात करने को उत्सुक हूं
उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान तेज कुमारी उर्फ माया (29) और उसकी बेटियां गुंजन (सात), कीटो (ढाई साल) और चार माह की मीरा के रूप में हुई है।आज दिन में किसी समय तेज कुमारी ने अपनी तीनों बेटियों गुंजन, कीटो और मीरा की गला दबाकर हत्या कर दी और खुद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।उन्होंने बताया कि घटना की वजह घरेलू क्लेश बताया गया है।दोघट पुलिस के अनुसार तेज कुमारी मूल रूप से पंजाब के जालंधर की रहने वाली थी।Bagpat
Read also- मिजोरम में कर्मचारियों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, सरकारी सेवाएं बाधित
उसकी शादी कई साल पहले टीकरी निवासी विकास कश्यप से हुई थी, जो दिल्ली में टूरिस्ट बस चलाता है। पति से किसी विवाद के चलते आज दिन में किसी समय तेज कुमारी ने घर का कमरा अंदर से बंद कर लिया।आरोप है कि उसने पहले तीनों बेटियों की चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर उसी चुनरी से पंखे पर फंदा लगा ली।घटना के समय पति घर के बाहर पेड़ के नीचे सोया हुआ था। उन्होंने बताया कि थोड़ी देर बाद विकास ने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुला।संदेह होने पर उसने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने खिड़की तोड़कर कमरे में प्रवेश किया, जहां तीनों बच्चियों के शव चारपाई पर पड़े थे और तेज कुमारी का शव पंखे से लटकी हुई थी।Bagpat
