CM Yogi visits Bahraich : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बहराइच का दौरा किया। बहराइच पिछले कुछ हफ्तों में भेड़ियों के हुए हमलों से सुर्खियों में था।मुख्यमंत्री ने इलाके में भेड़ियों के हमले में मारे गए लोगों और पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की।सीएम योगी ने लोगों से इलाके में जल्द ही सामान्य स्थिति की बहाली का भरोसा दिया और जिला प्रशासन से लोगों की सुरक्षा तय करने के लिए और ज्यादा कड़े कदम उठाने का आदेश दिया।
10 लोगों की दुखद मौत- बहराइच की महसी तहसील में मार्च से अब तक भेड़िये के हमले में नौ बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब तीन दर्जन लोग घायल हुए हैं।भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लंबे समय से कड़ी मशक्कत कर रही है। अब तक कई भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है।
Read also-Haryana Election: बीजेपी में बगावत तेज, पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने CM पद पर ठोका दावा
बहराइच में बढ़ा भेड़िये का आतंक – बहराइच की महसी तहसील में मार्च से अब तक भेड़ियों के हमले में नौ बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब तीन दर्जन लोग घायल हुए हैं।उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक महिला पर भेड़िए ने उस वक्त हमला कर दिया जब वे अपने बच्ची के साथ सो रहीं थी।उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों के हमले नहीं रुक रहे हैं। पिछले 48 घंटों में ये चौथा मामला है।घटना में एक साल की बेटी के साथ सो रही महिला घायल हो गईं है।
Read also-अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बोले- ‘दो दिन बाद CM पद से दूंगा इस्तीफा’
परिवार में मचा कोहराम- घटना महसी इलाके के सिंघिया नसीरपुर की है।घायल महिला के पति ने बताया कि बारिश हो रही थी और लाइट भी नहीं थी। गुड़िया दरवाज़ा खोलकर सो रही थी तभी भेड़िए ने उस पर हमला कर दिया। पत्नी की चीख सुनकर वे और परिवार के सदस्य जागकर दौड़े तो भेड़िया भाग गया।महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बहराइच में अब तक पांच भेड़िए पकड़े जा चुके हैं, जबकि एक और भेड़िये की तलाश जारी है।