Bajaj Finserv की बल्ले बल्ले, पहली तिमाही में मुनाफा 10 फीसदी बढ़कर 2,138 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Bajaj Finserv's profit:

BAJAJ FINSERV LIMITED: बीएफएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 31,480 करोड़ रुपये हो गई। बजाज फिनसर्व लिमिटेड (Bajaj Finserv Limited) यानी बीएफएल ने बुधवार को जून 2024 को खत्म पहली तिमाही के लिए कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट में 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 2,138 करोड़ रुपये की वृद्धि की सूचना दी।कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 1,943 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।

Read also-Bihar Politics: ब‍िहार व‍िधानसभा में मह‍िला वि‍धायक पर बिफरे CM नीतीश कुमार, गरमाई सियासत

Bajaj Allianz के प्रॉफिट में उछाल- बीएफएल (BFL) ने रेगुलेटरी फाइलिंग (BFL made regulatory filing) में कहा कि तिमाही के दौरान कुल इनकम एक साल पहले की समान तिमाही के 23,280 करोड़ रुपये से बढ़कर 31,480 करोड़ रुपये हो गई।बीएफएल बजाज ग्रुप के तहत अलग-अलग वित्तीय सेवा व्यवसायों के लिए होल्डिंग कंपनी है।टोटल एक्सपेंडिचर भी एक साल पहले इसी तिमाही के 18,157 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,514 करोड़ रुपये हो गया।

Read also-संसद में राहुल गांधी किसानों से मुलाकात कर बोले- MSP के लिए सरकार पर डालेंगे दबाव

Bajaj Allianz का प्रॉफिट 39% बढ़ा –तिमाही के दौरान, इसकी सहायक कंपनी बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस (Company Bajaj Allianz General Insurance) ने मुनाफे में 39 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो 576 करोड़ रुपये रही।दूसरी सहायक कंपनी बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस का फायदा एक साल पहले इसी तिमाही के 94 करोड़ रुपये से बढ़कर 104 करोड़ रुपये हो गया।बता दें कि कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 1,943 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *