Bajrang Punia Tweet: पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम वजन कम होने की वजह से विनेश फोगाट को फाइनल मैच से डिसक्वालीफाई कर दिया गया जिसके बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की। विनेश फोगाट के इस फैसले से सभी को बहुत बड़ा झटका लगा है। विनेश फोगाट ने इस बार पेरिस ओलंपिक में काफी बेहतरीन प्रदर्शन के साथ विजय प्राप्त की थी लेकिन सिर्फ 100 ग्राम वजन की वजह से वह फाइनल मैच नहीं खेल पाई।
बता दें कि इस मामले पर टोक्यो ओलंपिक 2020 के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने भी एक बयान दिया है। विनेश फोगाट के समर्थन में बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए यह दावा किया कि विनेश फोगाट हारी नहीं है बल्कि उन्हें हराया गया है।
Read Also: बांग्लादेश में फैली अशांति और हिंसा के बीच ढाका से दिल्ली पहुंचे भारतीय वर्करों, सुनाई आपबीती
बजरंग पूनिया ने किया बड़ा दावा- बजरंग पूनिया ने विनेश फोगाट के कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा के बाद एक बहुत बड़ा दावा किया है। बजरंग पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि विनेश हारी नहीं है बल्कि उन्हें हराया गया है। उन्होंने आगे कहा कि आप हमारे लिए सदैव विजेता रहेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आप भारत की बेटी के साथ-साथ भारत का अभिमान भी हो।
Read Also:कंगना रनौत ने विनेश को कहा ‘शेरनी’, CM सैनी ने किया ये बड़ा ऐलान
CM सैनी की घोषणा पर क्या बोले महावीर फोगाट- CM सैनी ने यह घोषणा की है कि विनेश फोगाट को वह सभी सुविधाएं और ईनाम मिलेंगे जो एक रजत पदक विजेता को दिए जाते हैं। CM सैनी की इस घोषणा को विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट ने सराहा है। उन्होंने कहा है कि ये मुख्यमंत्री की अच्छी पहल है और मैं इसका समर्थन करता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने इस तथ्य को माना कि विनेश ने रजत पदक प्राप्त किया है । उन्होंने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि अगर कभी भी एथलीटों के साथ ऐसा होता है तो उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
