भारत दौरे पर बांग्लादेश की PM शेख हसीना, दोनों देशों के बीच हुए कई अहम समझौते

भारत-बांग्लादेश के बीच शनिवार को कई अहम समझौते हुए हैं। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने शनिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा को दोनों देशों के बीच निरंतर उच्च स्तरीय राजनीतिक जुड़ाव का हिस्सा बताया है, जिसमें द्विपक्षीय और उप-क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया है। वहीं इससे पहले बांग्लादेश की PM हसीना का राष्ट्रपति भवन में PM मोदी और उनके मंत्रियों ने औपचारिक स्वागत किया।

Read Also: IGI एयरपोर्ट की पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर विदेश भेजने वाली गैंग का किया खुलासा

विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं की सूची जारी की है। इन घोषणाओं में बांग्लादेश के चिकित्सा रोगियों के लिए ई-वीजा, बांग्लादेश के रंगपुर में भारत का नया सहायक उच्चायोग, राजशाही और कोलकाता के बीच नई रेल सेवा, चटगांव और कोलकाता के बीच नई बस सेवा, गेदे-दरसाना और हल्दीबाड़ी-चिलाहाटी के बीच दलगांव तक मालगाड़ी सेवाओं की शुरुआत, अनुदान सहायता के तहत सिराजगंज में अंतर्देशीय कंटेनर डिपो (आईसीडी) का निर्माण, भारतीय ग्रिड के माध्यम से नेपाल से बांग्लादेश को 40 मेगावाट बिजली के निर्यात की शुरुआत, गंगा जल संधि के नवीनीकरण पर चर्चा के लिए संयुक्त तकनीकी समिति, बांग्लादेश के अंदर तीस्ता नदी के संरक्षण और प्रबंधन पर परियोजना के लिए तकनीकी प्रतिनिधिमंडल की बांग्लादेश यात्रा, बांग्लादेशी पुलिस अधिकारियों के लिए 350 प्रशिक्षण स्लॉट, चिकित्सा रोगियों के लिए मुक्तिजोधा योजना जिसमें प्रति रोगी 8 लाख रुपये की ऊपरी सीमा है।

भारत बांग्लादेश के बीच जिन समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान हुआ है, उनमें भारत-बांग्लादेश डिजिटल और हरित साझेदारी के लिए साझा विजन; समुद्री सहयोग और नीली अर्थव्यवस्था पर समझौता ज्ञापन; IN-SPACe और बांग्लादेश के आईसीटी और दूरसंचार मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन; रेलवे कनेक्टिविटी के लिए रेल मंत्रालय, भारत सरकार और रेल मंत्रालय, बांग्लादेश सरकार के बीच समझौता ज्ञापन; सीएसआईआर के तहत बांग्लादेश समुद्र विज्ञान अनुसंधान संस्थान (बीओआरआई) और राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान (एनआईओ), भारत के बीच समुद्र विज्ञान में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन; सामरिक और परिचालन अध्ययन के क्षेत्र में सैन्य शिक्षा से संबंधित सहयोग के लिए रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी), वेलिंगटन और रक्षा सेवा कमान और स्टाफ कॉलेज (डीएससीएससी), मीरपुर के बीच समझौता ज्ञापन; स्वास्थ्य और चिकित्सा में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन का नवीनीकरण; आपदा प्रबंधन, लचीलापन और शमन के क्षेत्र में सहयोग के लिए एनडीएमए और आपदा प्रबंधन और राहत मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन का नवीनीकरण; मत्स्य पालन में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन का नवीनीकरण सम्मिलित है।

नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, क्वात्रा ने कहा कि दोनों देशों के बीच आदान-प्रदान उनके संबंधों की विशेष प्रकृति, रणनीतिक साझेदारी और दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच विश्वास और सम्मान को रेखांकित करता है। क्वात्रा ने कहा, “दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच बातचीत में हमारे द्विपक्षीय जुड़ाव के सभी पहलुओं और क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर चर्चा हुई।”

Read Also: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले फिर उठी अलग राजधानी की मांग, PM मोदी को लिखा गया पत्र

क्वात्रा ने कहा कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और उप-क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने के लिए नई दिशा और गति देने तथा ठोस आधार प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की। क्वात्रा ने कहा, “इस रिश्ते को एक परिवर्तनकारी साझेदारी में बदलने के लिए दोनों नेताओं ने भविष्य में बेहतर कनेक्टिविटी, वाणिज्य और साझा संभावनाओं के लिए सहयोग के लिए भारत-बांग्लादेश के साझा दृष्टिकोण पर संयुक्त रूप से सहमति व्यक्त की है। यह विजन दस्तावेज हमारे संबंधित राष्ट्रीय विकास दृष्टिकोणों, विकसित भारत 2047 और स्मार्ट बांग्लादेश के 2041 के दृष्टिकोण को साकार करने का प्रयास करता है।” बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा शुरू की। लोकसभा चुनावों के बाद भारत में नई सरकार के गठन के बाद यह किसी विदेशी नेता की पहली द्विपक्षीय राजकीय यात्रा है।

गौरतलब है, बांग्लादेश की PM हसीना ने सुबह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। वार्ता से पहले, राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में अतिथि नेता का औपचारिक स्वागत भी किया गया। इससे पहले बांग्लादेश की PM शेख हसीना PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भारत दौरे पर आईं थीं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *