बरेली-मथुरा हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की ट्रक से टक्कर, 3 लोगों की मौत

Bareilly-Mathura Highway: Tractor-trolley collides with truck on Bareilly-Mathura Highway, 3 people died

Bareilly-Mathura Highway: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के यमुना पार क्षेत्र में बरेली-मथुरा राजमार्ग पर गुरुवार यानी की आज 7 अगस्त की सुबह टायर ‘पंक्चर’ होने के कारण अनियंत्रित हुए एक ट्रक के सामने से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।  Bareilly-Mathura Highway

Read Also: PM मोदी का बड़ा बयान, “किसानों के लिए कुछ भी करने को तैयार”

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) राजीव कुमार ने बताया कि सिहोरा गांव के पास ट्रक का अगला टायर ‘पंक्चर’ हो गया जिससे वह अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराया। टक्कर लगने से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गयी और उसमें आग लग गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार भीम, भूपेंद्र और बबली (सभी 40 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सोनू (42) नामक एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  Bareilly-Mathura Highway

Read Also: न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की याचिका खारिज! आंतरिक जांच समिति की रिपोर्ट को दी थी चुनौती

सूत्रों ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार सभी लोग राजस्थान में भरतपुर जिले के बयाना थाना क्षेत्र में लहचोरा कला गांव के निवासी थे। वे कासगंज के सोरों इलाके से गंगाजल लेकर भरतपुर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। Bareilly-Mathura Highway:  

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *