बासी रोटी नहीं है बेकार, सेहत के लिए है किसी खजाने से कम नहीं

Basi Roti Benefits, basi roti, Basi Roti Benefits, basi roti khane ke fayde, benefits of stale chapati, benefits of stale chapati in hindi

Basi Roti Benefits : भारतीय थाली में रोटी का खास स्थान होता है। चाहे लंच हो या डिनर, ज़्यादातर भारतीय घरों में रोटी के बिना भोजन अधूरा माना जाता है। तवे से उतरी गर्मागर्म रोटी न सिर्फ स्वाद बढ़ाती है बल्कि भूख भी तेज कर देती है। लेकिन कई बार रात के खाने के बाद कुछ रोटियां बच जाती हैं, जिन्हें आमतौर पर बासी रोटी कहकर नजरअंदाज कर दिया जाता है।Basi Roti Benefits

अधिकतर लोग बासी रोटी खाना पसंद नहीं करते और इसे फेंक देते हैं या जानवरों को खिला देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही बासी रोटी आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है? जी हां, बासी रोटी को सही तरीके से खाने पर यह कई स्वास्थ्य समस्याओं में लाभ पहुंचा सकती है। अगर आप भी अब तक बासी रोटी को बेकार समझते थे, तो अब सतर्क हो जाइए।Basi Roti Benefits Basi Roti Benefits Basi Roti Benefits

Read also- ब्राउन विश्वविद्यालय में गोलीबारी में दो लोगों की मौत,8 घायल, हमलावर की तलाश जारी

पाचन तंत्र को बनाए मजबूत- बासी रोटी में ताज़ी रोटी की तुलना में फाइबर की मात्रा अधिक प्रभावी हो जाती है। रातभर रखने से इसमें रेज़िस्टेंट स्टार्च विकसित होता है, जो पेट के अच्छे बैक्टीरिया को पोषण देता है। इससे पाचन बेहतर होता है और कब्ज, गैस व एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है।

ब्लड शुगर को रखे कंट्रोल में- बासी रोटी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स ताज़ी रोटी की तुलना में कम हो जाता है। यह धीरे-धीरे ब्लड में ग्लूकोज छोड़ती है, जिससे शुगर लेवल अचानक नहीं बढ़ता। यही वजह है कि यह डायबिटीज़ के मरीजों के लिए एक बेहतर विकल्प मानी जाती है।

शरीर को पहुंचाए ठंडक- सुबह के समय बासी रोटी को ठंडे दूध या दही के साथ खाने से शरीर की अतिरिक्त गर्मी कम होती है। यह शरीर को ठंडक प्रदान करती है, खासकर गर्मियों के मौसम में इसका सेवन बेहद लाभकारी माना जाता है।

Read also-छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में चावल मिल में दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत

वजन घटाने में मददगार- बासी रोटी में मौजूद फाइबर और रेज़िस्टेंट स्टार्च पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराते हैं। इससे बार-बार भूख नहीं लगती और ओवरईटिंग से बचाव होता है, जो वजन कंट्रोल करने में सहायक हो सकता है।Basi Roti Benefits 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *