Bastar Tourism: छत्तीसगढ़ सरकार की पहल के बूते बस्तर बना नया पर्यटन हब

Bastar Tourism

Bastar Tourism: प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर छत्तीसगढ़ का बस्तर अब पर्यटन की नई पहचान बन रहा है। बस्तर के झरनों की गूंज, जंगलों की हरियाली और आदिवासी संस्कृति का आकर्षण पर्यटकों को लुभा रहा है। राज्य सरकार भी बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़ी पहल कर रही है।

नई ओद्योगिक नीति के तहत होटल, इको-टूरिज्म, एडवेंचर स्पोर्ट्स और वेलनेस सेंटर में निवेश करने वालों को 45% तक सब्सिडी दी जा रही है। साथ ही बस्तर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ाना देने के लिए सरकार टूरिज्म कॉरिडोर बनाने की तैयारी कर रही है। Bastar Tourism

Read Also: Jabalpur Tragedy: जबलपुर में दुर्गा पूजा पंडाल के पास करंट लगने से दो बच्चों की मौत

बस्तर में सुरक्षा, सड़क और बुनियादी ढांचे में सुधार से यहां का माहौल पर्यटकों के लिए सुरक्षित और आकर्षक बन चुका है। बस्तर का ख़ूबसूरत चित्रकोट, तीरथगढ़ जलप्रपात देखने के लिए देश के अलग – अलग इलाकों से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं और इसकी ख़ूबसूरती का आनंद ले रहे हैं। बस्तर के टूरिज़्म को बढ़ावा मिलने से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं। Bastar Tourism

बस्तर आर्ट से बाज़ार गुलज़ार हैं। पहले जहां इक्का- दुक्का ही सैलानी इन इलाकों तक पहुंचते थे, अब बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचने लगे हैं। जिससे बस्तर का हस्तशिल्प अब प्रदेश से बाहर निकलकर यहां के कलाकारों के लिए नए अवसर बना रहा है। Bastar Tourism

Tenure Extension: केंद्र सरकार ने CDS जनरल अनिल चौहान का कार्यकाल 8 महीने बढ़ाया

छत्तीसगढ़ सरकार ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है और नई औद्योगिक नीति के तहत बस्तर के पर्यटन को विकसित करने का रोडमैप है। बस्तर अंचल के पर्यटन के लिए चिन्हित स्थानों को विकसित करने के लिए रणनीति तैयार है। यानी बस्तर अब अपनी नयी पहचान के साथ विकास की ओर बढ़ रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *