ड्रीम11 के साथ नाता खत्म! नए प्रायोजक की तलाश में BCCI

BCCI Looking for Sponsor: Relationship with Dream11 ends! BCCI looking for a new sponsor

BCCI Looking for Sponsor: फैंटेसी स्पोटर्स कंपनी ड्रीम 11 अब भारतीय क्रिकेट टीम की टाइटल प्रायोजक नहीं है और बोर्ड ने उसके विकल्प की तलाश शुरू कर दी है लेकिन ये अगले महीने एशिया कप से पहले होने की संभावना नहीं है। हाल ही में पारित ‘ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन और विनियमन विधेयक, 2025’ के तहत सरकार के वास्तविक धन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने के बाद ड्रीम11 अब भारतीय क्रिकेट टीम का टाइटल प्रायोजक नहीं है।  BCCI Looking for Sponsor

Read Also: 1971 के अनसुलझे मुद्दों पर पाकिस्तान विदेश मंत्री से हमारी सहमति नहीं- बांग्लादेशी विदेश मंत्री

बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने इसकी पुष्टि की कि ड्रीम11 के साथ करार खत्म हो गया है और बीसीसीआई अलग-अलग राष्ट्रीय टीमों के लिये नए टाइटल प्रायोजक की तलाश की प्रक्रिया में है। सैकिया ने पीटीआई विडियो से कहा कि हमारा रूख स्पष्ट है। नियम बनने के बाद बीसीसीआई ड्रीम 11 या अन्य गेमिंग कंपनी के साथ प्रायोजन करार नहीं रख सकती। नये नियम के तहत अब इसकी कोई गुंजाइश ही नहीं है। उन्होंने कहा कि इसलिए हम दूसरे विकल्प तलाश रहे हैं और प्रक्रिया जारी है । हम प्रायोजक की तलाश में है और अभी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। कुछ तय होने पर हम मीडिया को जानकारी देंगे। BCCI Looking for Sponsor

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें वास्तविक धन की गेमिंग का चलन काफी बढ़ गया है । भारतीय टीम का टाइटल प्रायोजक ड्रीम 11 था और इंडियन प्रीमियर लीग का आधिकारिक फैंटेसी स्पोर्ट्स भागीदार वास्तविक धन वाला ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म ‘माई11 सर्कल’ है। ड्रीम 11 ने भारतीय टीम के टाइटल अधिकार लगभग 44 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 358 करोड़ रुपये) में खरीदे थे। उनका करार खत्म होने में अभी एक साल बाकी है लेकिन इसके लिये उन्हें कोई दंड नहीं लगाया जायेगा।

Read Also: Delhi: ‘किसान महापंचायत’ के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर जुटने लगे किसान

बोर्ड के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई अपने प्रायोजक ही परेशानी को पूरी तरह समझता है। ये उनकी गलती नहीं है और भुगतान में चूक के अन्य मामलों की तरह ड्रीम11 पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा। यह एक सरकारी नियम है और इसका पूरा पालन ज़रूरी है और मौजूदा हालात में उनके कारोबार पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बोर्ड के लाभ पर भी कुछ समय के लिये असर होगा लेकिन हमें नयी योजना बनानी होगी। अधिकारी ने ये भी कहा कि यूएई में एशिया कप में भारत के पहले मैच में सिर्फ 15 दिन बचे है लिहाजा नया प्रायोजक उससे पहले तलाशना कठिन है। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया चल रही है । हमें राष्ट्रीय टीम के टाइटल प्रायोजन के करार के लिये विज्ञापन देना है । इसके बाद जो भी प्रस्ताव आयेंगे, उनकी समीक्षा करके फैसला लिया जायेगा। इसमें समय लगेगा। BCCI Looking for Sponsor

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *